Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 The Mrikula Devi temple at Lahaul is a specimen of which sculpture?
(A) Stone art
(B) Wood art
(C) Metal Art
(D) Stone art
लाहौल में मृकुला देवी मंदिर किस मूर्तिकला का नमूना है?
(A) पाषाण कला
(B) काष्ठ कला
(C) धातु कला
(D) पत्थर कला
Q2 Where is ‘Parashurama Temple’ located?
(A) Nirmand
(B) Manali
(C) Bhuntar
(D) Kullu
‘परशुराम मंदिर’ कहीं पर स्थित है?
(A) निर्मण्ड
(B) मनाली
(C) भुन्तर
(D) कुल्लू
Q3 Lakshmi Narayan Temple of Chamba is a group of how many temples?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 6
चम्बा का लक्ष्मी नारायण मंदिर कितने मंदिरों का समूह है?
(A) 3
(B) 5
(C) 4
(D) 6
Q4 Where is Ellora in Himachal Pradesh ie ‘stone drainage temple’ located?
(A) Masroor
(B) Chamba
(C) Kullu
(D) Solan
हिमाचल प्रदेश का एलोरा’ अर्थात् ‘पत्थर निकासी मंदिर’ कहाँ पर स्थित है?
(A) मसरूर
(B) चम्बा
(C) कुल्लू
(D) सोलन
Q5 Sri Gopal Mandir ‘in which place?
(A) Bilaspur
(B) Chamba
(C) Kangra
(D) Solan
श्री गोपाल मंदिर’किस स्थान पर स्थित है?
(A) बिलासपुर
(B) चम्बा
(C) काँगड़ा
(D) सोलन
Q6 Where is the “key” monastery?
(A) Spiti
(B) Lahaul
(C) Kinnaur
(D) Naggar
“की” मठ कहाँ है?
(A) स्पीति में
(B) लाहौल में
(C) किन्नौर में
(D) नग्गर में
Q7 Where is the ‘Badu Sahib’ gurudwara located?
(A) Una
(B) Solan
(C) Shimla
(D) Sirmour
‘बडू साहिब’ गुरुद्वारा कहाँ स्थित है
(A) ऊना
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) सिरमौर
Q8 Where are the remains of Buddhist stupas found?
(A) Kullu
(B) Gharoh
(C) Chaitadu
(D) Shahpur
बौद्ध स्तूपों के अवशेष किस स्थान पर मिले हैं
(A) कुल्लू
(B) घरोह
(C) चैतडू
(D) शाहपुर
Q9 The famous ‘Tabo Buddhist Vihara’ of Himachal Pradesh is made up of which material?
(A) Stones and slates
(B) only from wood
(C) Pucca bricks and clay
(D) Mainly from clay mortar
हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध ‘ताबो बौद्ध विहार’ किस सामग्री से बना है?
(A) पत्थरों व स्लेटों से
(B) केवल लकड़ी से
(C) पक्की ईंटों व मिट्टी से
(D) मुख्यतः मिट्टी के गारे से
Q10 Where did the Guru-Ghantal sect arise?
(A) Lahaul-Spiti
(B) Chamba
(C) Shimla
(D) Kinnaur
गुरु-घण्टाल सम्प्रदाय का उदय कहाँ हुआ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) चंबा
(C) शिमला
(D) किन्नौर
Be the first to comment