Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 What do Pabuchi, Pandavani, and Bhatakshari represent?
(A) Types of scripts
(B) Mural
(C) Textile painting
(D) Woolen Clothing
पाबुची, पंडवाणी और भटाक्षरी किस चीज के द्योतक हैं?
(A) लिपियों के प्रकार
(B) भित्ति चित्र
(C) वस्त्र चित्रपट (पेन्टिंग)
(D) ऊनी वस्त्र
Q2 Where did the Kangra painting style originate from?
(A) Sujanpur
(B) Guler
(C) Basohli
(D) Noorpur
काँगड़ा चित्रकला शैली मूलतः कहाँ से उदित हुई।
(A) सुजानपुर
(B) गुलेर
(C) बसोहली
(D) नूरपुर
Q3 Who among the following has been given the Kalidas Award for the year 2011 for his miniature painting of Pahari style?
(A) Shobha Singh
(B) Vijay Sharma
(C) Chandu Lal Raina
(D) Ram Singh
निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2011 के लिए कालिदास सम्मान पहाड़ी शैली की लघु चित्रकला के लिए दिया गया है?
(A) शोभा सिंह
(B) विजय शर्मा
(C) चंदू लाल रैना
(D) राम सिंह
Q4 “Whose creations are Kangra’s bride and ‘Gaddan’?
(A) Amrita Shergill
(B) Roerich
(C) Amrita Pritam
(D) Sardar Sobha Singh
“काँगड़ा की दुल्हन व ‘गद्दन’ किसकी कृतियाँ हैं?
(A) अमृता शेरगिल
(B) रोरिक
(C) अमृता प्रीतम
(D) सरदार सोभा सिंह
Q5 What was the main theme of the Kangra painting style?
(A) Battle Zone
(B) Court
(C) Natural beauty
(D) Lord Krishna and Radha
काँगड़ा पेंटिंग शैली का मुख्य विषय क्या था?
(A) युद्ध क्षेत्र
(B) राजदरबार
(C) प्राकृतिक सौंदर्य
(D) भगवान कृष्ण और राधा
Q6 The oldest art and building construction of Himachal is known as Shaiti ‘Vasa’. Its basic content is-
(A) Soil
(B) Paper
(C) Wood
(D) Clothing
हिमाचल की प्राचीनतम कला एवं भवन-निर्माण शैती ‘वासा’ के नाम से अभिज्ञात है। इसकी आधारभूत सामग्री है-
(A) मिट्टी
(B) कागज
(C) काष्ठ
(D) वस्त्र
Q7 These great painters named Nicholas Roerich belonged to which country?
(A) China
(B) France
(C) Russia
(D) America
निकोलस रोरिक (Nicholas Roerich) नामक महान चित्रकार किस देश से संबंधित ये-
(A) चीन
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) अमेरिका
Q8 Which Kavan is wrong with reference to Sardar Shobha Singh.
(A) He was a draftsman in the British Indian Army.
(B) There is an excessive depiction of Sikh Gurus in his painting.
(C) ‘Sohni Mahiwal’ and ‘Heer-Ranjha’ are his unique creations.
(D) He died in a place called Andretta.
सरदार शोभा सिंह के संदर्भ में कौन-सा कवन गलत है।
(A) वह ब्रिटिश इंडियन आर्मी में प्रारूपकार रहे थे।
(B) उनकी चित्रकला में सिक्ख गुरुओं का अत्यधिक चित्रण है।
(C) ‘सोहणी महिवाल’ व ‘हीर-रांझा’ उनकी बेजोड़ कृतियाँ हैं।
(D) उनकी मृत्यु अन्द्रेटा नामक स्थान में हुई।
Q9 ‘Gambhari Devi’ of Himachal Pradesh was related to which region? –
(A) Folk singing
(B) Hill Painting
(C) Tank writing
(D) Chamba handkerchief manufacture
हिमाचल प्रदेश की गंभरी देवी’ का संबंध किस क्षेत्र से था?-
(A) लोक गायन
(B) पहाड़ी चित्रकारी
(C) टांकरी लेखन
(D) चंबा रूमाल निर्माण
Q10 Art painting has contributed most to the growth and development of Kangra Art.
(A) Chamba
(B) Bilaspur
(C) Guler
(D) Noorpur
काँगड़ा कलम के उद्भव व विकास में सर्वाधिक योगदान कलम चित्रकला का रहा है।
(A) चंबा
(B) बिलासपुर
(C) गुलेर
(D) नूरपुर
Be the first to comment