Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 What part of the total area is cultivated in the Lahaul-Spiti district?
(A) less than one percent
(B) 4%
(C) 11%
(D) 7%
लाहौल-स्पीति जिले में कुल क्षेत्र के कितने भाग में कृषि की जाती है ?
(A) एक प्रतिशत से भी कम
(B) 4%
(C) 11%
(D) 7%
Q2 On the basis of area, which crop of Himachal Pradesh ranks first among all crops?
(A) Maize
(B) Wheat
(C) Rice
(D) Millet
क्षेत्रफल के आधार पर हि. प्र. की कौन-सी फसल सभी फसलों में प्रथम स्थान पर है?
(A) मक्की
(B) गेहूँ
(C) चावल
(D) बाजरा
Q3 H.P. Which of the following areas benefited firstly from Samuel Stokes’ apple cultivation?
(A) Kotgarh
(B) Shimla
(C) Rampur
(D) Mandi
हि.प्र. का कौन-सा क्षेत्र सैमुअल स्टोक्स के सेब की खेती करने से सबसे पहले लाभान्वित हुआ?
(A) कोटगढ़
(B) शिमला
(C) रामपुर
(D) मण्डी
Q4 Which is the best region for the production of citrus fruit varieties?
(A) Alpine
(B) Shivalik
(C) Interior Himalaya
(D) Kullu Valley
नींबू (Citrus) फल की किस्म वाले फलों के उत्पादन के लिए सर्वोत्तम क्षेत्र कौन-सा है ?
(A) अल्पाइन
(B) शिवालिक
(C) आंतरिक हिमालय
(D) कुल्लू घाटी
Q5 In which district “beet” and “saffron” is growing?
(A) Lahaul-Spiti
(B) Kinnaur
(C) Sirmour
(D) Bilaspur
“ चुकन्दर” व “केसर” किस जिले में पैदा होती है?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) सिरमौर
(D) बिलासपुर
Q6 What are the varieties of Kufrijeevan and Kufrijyoti?
(A) Potato
(B) Tomatoes
(C) Apple
(D) Peas
कुफ्रीजीवन व कुफ्रीज्योति किसकी किस्में हैं?
(A) आलू
(B) टमाटर
(C) सेब
(D) मटर
Q7 Which crop is most produced in Himachal Pradesh?
(A) Rice
(B) Maize
(C) Wheat
(D) Millet
हिमाचल प्रदेश में किस फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?
(A) चावल
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) बाजरा
Q8 Tokenis (hops) are mostly produced.
(A) Chamba
(B) Lahaul Spiti
(C) Kinnaur
(D) Shimla
टोकनी (होप्स) का ज्यादातर उत्पादन होता है।
(A) चम्बा में
(B) लाहौल स्पीति में
(C) किन्नौर में
(D) शिमला में
Q9 Which of the following districts is famous for the cultivation of Khumb (mushroom)?
(A) Sirmour
(B) Kinnaur
(C) Solan
(D) Shimla
निम्नलिखित में से कौन-सा जिला खुम्ब (मशरूम) की खेती के लिए प्रसिद्ध है?
(A) सिरमौर
(B) किन्नौर
(C) सोलन
(D) शिमला
Q10 Which district in Himachal Pradesh tops in apple production?
(A) Kinnaur
(B) Sirmour
(C) Kullu
(D) Shimla
हिमाचल प्रदेश में कौन-सा जिला सेब उत्पादन में शीर्ष पर है ?
(A) किन्नौर
(B) सिरमौर
(C) कुल्लू
(D) शिमला
Be the first to comment