Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1. Where is the ‘gun’ construction industry other than mandi found?
(A) Amb
(B) Nahan
(C) Mehatpur
(D) Dalhousie
मंडी के अलावा ‘बंदूक’ निर्माण उद्योग कहाँ पाया जाता हैं
(A) अम्ब
(B) नाहन
(C) मेहतपुर
(D) डलहौजी
Q2 Which of the following is not a cement factory?
(A) Gagal
(B) Dadlaghat
(C) Baramana
(D) Rajban
निम्न में कहाँ पर सीमेंट की फैक्टरी नहीं है?
(A) गागल
(B) दाड़लाघाट
(C) बरमाणा
(D) राजबन
Q3 Oil and Natural Gas Commission (ONGC) and I.B. At which place in Himachal has natural gas availability been identified by P.P.
(A) Jawalamukhi
(C) Bhagsu
(B) Kharli
(D) Dharamkot
तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ओ.एन.जी.सी.) एवं आई. बी. पी. द्वारा हिमाचल में किस स्थान पर प्राकृतिक गैस की उपलब्धता चिन्हित की गई है ?
(A) ज्वालामुखी
(B) भागसू
(C) खारली
(D) धरमकोट
Q4 Which district has salt mines?
(A) Kullu
(B) Hamirpur
(C) Chamba
(D) Mandi
किस जिले में नमक की खानें हैं?
(A) कुल्लू
(B) हमीरपुर
(C) चम्बा
(D) मण्डी
Q5 Which city is associated with the historical foundry?
(A) Solan
(B) Mehatpur
(C) Nahan
(D) Kangra
कौन-सा शहर ऐतिहासिक संघानशाला (Foundary) से सम्बन्धित है ?
(A) सोलन
(B) मेहतपुर
(C) नाहन
(D) काँगड़ा
Q6 Which district of Himachal Pradesh has the most industrial units?
(A) Shimla
(B) Kangra
(C) Una
(D) Solan
हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयाँ हैं?
(A) शिमला
(B) काँगड़ा
(C) ऊना
(D) सोलन
Q7 At which place is the salt mine in Mandi district?
(A) Sandhole
(B) Sundernagar
(C) Gumma and Drang
(D) Pandoh
मण्डी जिले में नमक की खान किस स्थान पर है?
(A) सन्धोल
(B) सुंदरनगर
(C) गुम्मा व द्रंग
(D) पण्डोह
Q8 Which district of Himachal Pradesh is famous for salt mines?
(A) Kullu
(B) Bilaspur
(C) Mandi
(D) Kangra
हिमाचल प्रदेश का कौन-सा जिला नमक की खानों के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) कुल्लू
(B) बिलासपुर
(C) मण्डी
(D) काँगड़ा
Q9 When was Rajban Cement Factory established in the Sirmaur district?
(A) 1963
(B) 1905
(C) 1971
(D) 1980
सिरमौर जिले में राजबन सीमेंट फैक्टरी की स्थापना कब हुई?
(A) 1963 में
(B) 1905 में
(C) 1971 में
(D) 1980 में
Q10 At which place in Himachal Pradesh a vegetable ghee plant with a production capacity of 100 tonnes per day has been planted?
(A) Nalagarh
(B) Mandi
(C) Una
(D) Solan
हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर एक सहकारी क्षेत्र का 100 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता वाला वनस्पति घी संयंत्र लगाया गया है ?
(A) नालागढ़
(B) मण्डी
(C) ऊना
(D) सोलन
Be the first to comment