Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 Who was awarded the first Chandrapar Sharma Guleri Award for Hindi literature in 1986?
(A) Rajesh Aggarwal
(B) Sanga Pandey
(C) Shri Keshav
(D) Vikas Gupta
1986 में हिन्दी साहित्य के लिये प्रथम चंद्रपर शर्मा गुलेरी पुरस्कार किसे प्रदान किया गया या?
(A) राजेश अग्रवाल
(B) सांगा पाण्डेय
(C) श्री केशव
(D) विकास गुप्ता
Q2 “Sanjay Kumar”, who was awarded Paramvir Chakra during the Kargil War, belongs to which district.
(A) Bilaspur
(B) Kangra
(C) Hamirpur
(D) Mandi
“संजय कुमार’, जिन्हें कारगिल युद्ध के समय परमवीर चक्र प्रदान किया गया था, किस जिले से संबंधित हैं।
(A) बिलासपुर
(B) काँगड़ा
(C) हमीरपुर
(D) मण्डी
Q3 Where is the branch NCC of the Navy?
(A) Pong (Kangra)
(B) Mandi
(C) Bilaspur
(D) Nowhere
नो-सेना (Navy) की एन.सी.सी. शाखा कहाँ पर है ?
(A) पौंग (काँगड़ा)
(B) मण्डी
(C) बिलासपुर
(D) कहीं नहीं
Q4 Which of the following is not a Cantonment Board?
(A) Solan
(B) Dalhousie
(C) Yola
(D) Jatog
निम्नतिखित में से कहाँ पर कैंटोनमेंट बोर्ड नहीं है।
(A) सोलन
(B) डलहौजी
(C) योल
(D) जतोग
Q5 Which of the following is headquartered in Shimla?
(A) Western Command
(B) Northern Command
(C) Army Training Command
(D) None of these
शिमला में निम्नलिखित में से किसका मुख्यालय है?
(A) पश्चिमी कमान
(B) उत्तरी कमान
(C) आर्मी प्रशिक्षण कमान
(D) इनमें से कोई नहीं
Q6 Victoria Cross, when was the British Government awarded the Surya British Award for Bravery?
(A) 1820
(B) 1845
(C) 1836
(D) 1856
विक्टोरिया क्रॉस, बहादुरी का सर्योण्य ब्रिटिश पुरस्कार का ब्रिटिश सरकार द्वारा कब निर्माण किया गया?
(A) 1820
(B) 1845
(C) 1836
(D) 1856
Q7 Where is the Police Training School?
(A) Sabayu
(B) Daroh
(C) Kasauli
(D) Nahan
किस स्थान पर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय है?
(A) सबायू
(B) डरोह
(C) कसौली
(D) नाहन
Q8 Who is The first President Police Medalist winner of H.P.
(A) Gangveer
(B) Prem Prakash Rathore
(C) A.K. Puri
(D) SR Chaudhary
हि.प्र. के पहले राष्ट्रपति पुलिस पदक विजेता कोन है।
(A) गंगवीर
(B) प्रेम प्रकाश राठौर
(C) ए.के. पुरी
(D) एस.आर. चौधरी
Q9 Victoria Medalist Me.J. Bhandari Ram of which district?
(A) Mandi
(B) Hamirpur
(C) Bilaspur
(D) Kangra
विक्टोरिया पदक विजेता मे.ज. भण्डारी राम किस जिले के ये?
(A) मण्डी
(B) हमीरपुर
(C) बिलासपुर
(D) काँगड़ा
Q10 How many Himachali have received Paramveer Chakra Award .
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4
अब तक कितने हिमाचली परमवीर चक्र पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4
Be the first to comment