Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1. ‘Willing’ in Kangra district is famous for
(A) Skiing
(B) ice skating
(C) Paragliding
(D) Water Sports
काँगड़ा जिला में ‘विलिंग’ किसके लिए प्रसिद्ध है
(A) स्कीइंग
(B) आइस स्केटिंग
(C) पैराग्लाइडिंग
(D) वाटर स्पोट्र्र्स
Q2 In which district of Himachal Pradesh is the Chail Cricket Stadium located?
(A) Kinnaur
(B) Solan
(C) Lahaul-Spiti
(D) Chamba
चायल क्रिकेट स्टेडियम हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) किन्नौर
(B) सोलन
(C) लाहौल-स्पीति
(D) चम्बा
Q3. Charanjit Singh, who was the captain of the Indian hockey team in 1964, was a resident of
(A) Bilaspur
(B) Mandi
(C) Kangra
(D) Una
चरणजीत सिंह, जो 1964 में भारतीय हॉकी टीम का कप्तान था, निवासी था
(A) बिलासपुर
(B) मण्डी
(C) काँगड़ा
(D) ऊना
Q4 ‘The Great Khali’ belongs to which district of Himachal Pradesh?
(A) Kinnaur
(B) Solan
(C) Sirmour
(D) Shimla
‘दि ग्रेट खली’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले से संबंधित हैं।
(A) किन्नौर
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(D) शिमला
Q5 In the resolution passed by the Himachal Pradesh Legislative Assembly in the year 2012, how much prize money has been provided to the Himachali player who won the gold medal in the Olympic Games?
(A) Rs 2 crore
(B) one crore rupees
(C) Rs 80 lakh
(D) One crore eleven lakh rupees
वर्ष 2012 को हिमाचल प्रदेश विधान सभा द्वारा पारित प्रस्ताव में ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले हिमाचली खिलाड़ी को कितनी पुरस्कार राशि का प्रावधान किया गया है ?
(A) 2 करोड़ रुपये
(B) एक करोड़ रुपये
(C) 80 लाख रुपये
(D) एक करोड़ ग्यारह लाख रुपये
Q6 What is the percentage of reservation for sportspersons to get jobs in government services in Himachal Pradesh?
(A) 2 percent
(B) 5 percent
(C) 3 percent
(D) 6 percent
हिमाचल प्रदेश में सरकारी सेवाओं में नौकरी पाने के लिए खिलाड़ियों को कितने प्रतिशत आरक्षण प्राप्त है?
(A) 2 प्रतिशत
(B) 5 प्रतिशत
(C) 3 प्रतिशत
(D) 6 प्रतिशत
Q7. Samresh Jung is related to which sport?
(A) Boxing
(B) Shooting
(C) Athletics
(D) Mountaineering
समरेश जंग किस खेल से संबंधित है ?
(A) मुक्केबाजी
(B) निशानेबाजी
(C) एथलेटिक्स
(D) पर्वतारोहण
Q8 Which medal did Vijay Kumar win in the rapid-fire pistol competition at the London Olympics?
(A) Silver
(B) Gold
(C) Bronze
(D) none of the above
लंदन ओलम्पिक्स में विजय कुमार ने रैपिड फायर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में कौन-सा पदक जीता था ?
(A) रजत
(B) स्वर्ण
(C) कांस्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q9. The reason why Chail is famous
(A) the highest waterfall
(B) Himachal Pradesh receives the highest rainfall
(C) the highest bridge
(D) Highest cricket ground
चायल प्रसिद्ध होने का कारण है
(A) सबसे ऊँचा जल प्रपात
(B) हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला प्रदेश
(C) सबसे ऊँचा सेतु
(D) सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान
Q10 Which pair is wrong?
(A) Chamba-Chougan
(B) Mandi-Pandal
(C) Shimla-Annadale
(D) Kullu-Sadhu
कौन-सा जोड़ा गलत है ?
(A) चम्बा-चौगान
(B) मण्डी-पंडल
(C) शिमला-अन्नाडेल
(D) कुल्लू-साढू
Be the first to comment