Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 What are Kufri and Narkanda famous for?
(A) Polo
(B) Autumn Games
(C) Horse Racing
(D) Football match
कुफरी और नारकंडा किसलिये प्रसिद्ध हैं?
(A) पोलो
(B) शरदकालीन खेल
(C) घुड़दौड़
(D) फुटबॉल मैच
Q2 Identify the Himachali who was the captain of the Indian hockey team that won the gold medal at the 1964 Summer Olympics in Tokyo?
(A) Prithipal Singh
(B) Gurbaksh Singh
(C) Darshan Singh
(D) Charanjit Singh
उस हिमाचली को पहचानिये जो 1964 में टोकियो में होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे ?
(A) पृथीपाल सिंह
(B) गुरबक्श सिंह
(C) दर्शन सिंह
(D) चरणजीत सिंह
Q3 Which medal did Vijay Kumar of Himachal Pradesh get in the Olympic Games in the shooting competition?
(A) Bronze
(B) Gold
(C) Silver
(D) jointly bronze
हिमाचल प्रदेश के विजय कुमार को ओलंपिक खेलों में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में कौन-सा पदक प्राप्त हुआ?
(A) कांस्य
(B) स्वर्ण
(C) रजत
(D) संयुक्त रूप से कांस्य
Q4 In which tehsil is Billing Valley famous for hang gliding located?
(A) Baijnath
(B) Dharamsala
(C) Jogindernagar
(D) Palampur
हैंगग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्ध बिलिंग घाटी किस तहसील में स्थित है ?
(A) बैजनाथ
(B) धर्मशाला
(C) जोगिन्दरनगर
(D) पालमपुर
Q5 In which district of Himachal Pradesh is Indira Gandhi Sports Complex located?
(A) Solan
(B) Dharamsala
(C) Shimla
(D) Una
इंदिरा गांधी खेल परिसर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
(A) सोलन
(B) धर्मशाला
(C) शिमला
(D) ऊना
Q6 Historically, this ground is considered to be the birthplace of the Durand Cup of football.
(A) Paddal Maidan, Mandi
(B) Football Ground, Keira Chamba
(C) Annadale Ground, Shimla
(D) Main ground of Sujanpur
ऐतिहासिक दृष्टि से यह मैदान फुटबाल के डूरंड (Durand Cup) कप का जन्मदाता माना जाता है
(A) पड्डल मैदान, मंडी
(B) फुटबाल मैदान, ककीरा चंबा
(C) अन्नाडेल मैदान, शिमला
(D) सुजानपुर का मुख्य मैदान
Q7 Which of the following famous mountaineer does not belong to Himachal Pradesh?
(A) Deepu Sharma
(B) Sunil Dutt Sharma
(C) Bachendri Pal
(D) Dicky Dolma
निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध पर्वतारोही हिमाचल प्रदेश से संबंधित नहीं है ?
(A) दीपू शर्मा
(B) सुनील दत्त शर्मा
(C) बछेन्द्री पाल
(D) डिक्फी डोलमा
Q8 In which district is the world’s highest Chail cricket ground located?
(A) Shimla
(B) Bilaspur
(C) Solan
(D) Kinnaur
विश्व का सबसे ऊँचाई पर स्थित चायल क्रिकेट मैदान किस जिले में है ?
(A) शिमला
(B) बिलासपुर
(C) सोलन
(D) किन्नौर
Q9 Where is the golf course located in the Shimla district?
(A) Rohru
(B) Rampur
(C) Kufri
(D) Naldera
जिला शिमला के किस स्थान पर गोल्फ कोर्स है ?
(A) रोहडू
(B) रामपुर
(C) कुफरी
(D) नालदेरा
Q10 Who was the first Himachali to lead the Olympic Hockey team?
(A) Charanjit Singh
(B) Vikramjit Singh
(C) Vishwajit Singh
(D) Ajit Singh
ओलम्पिक हॉकी टीम का नेतृत्व करने वाला पहला हिमाचली कौन था?
(A) चरणजीत सिंह
(B) विक्रमजीत सिंह
(C) विश्वजीत सिंह
(D) अजीत सिंह
Be the first to comment