Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 When was the ‘Chamba Dugdha’ scheme launched?
(A) 1966 A.D.
(B) 1972 A.D.
(C) 1978 A.D.
(D) 1984 A.D.
‘चम्बा दुग्ध’ योजना की शुरूआत कब की गई?
(A) 1966 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1978 ई. में
(D) 1984 ई. में
Q2 In which place is the sheep farming center located in district Hamirpur?
(A) Taal
(B) Ladro
(C) Nalty
(D) Bhumple
जिला हमीरपुर में भेड़ पालन केन्द्र किस स्थान पर स्थित है?
(A) ताल
(B) लदरो
(C) नाल्टी
(D) भूम्पल
Q3 Which region has received the highest share (in percentage) in the Eleventh Five Year Plan in Himachal Pradesh?
(A) Agriculture
(B) Transport
(C) Social Services
(D) Irrigation
हिमाचल प्रदेश में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को सर्वाधिक हिस्सा प्राप्त हुआ है (प्रतिशत में)।
(A) कृषि
(B) परिवहन
(C) सामाजिक सेवाएँ
(D) सिंचाई
Q4 Spent more than 50% in the First Five-Year Plan?
(A) On Road Construction
(B) Agriculture
(C) Industry
(D) Health
प्रथम पंचवर्षीय योजना में 50% से अधिक खर्च किया?
(A) सड़क निर्माण पर
(B) कृषि पर
(C) उद्योग पर
(D) स्वास्थ्य पर
Q5 How much of the total state plan in Himachal Pradesh has been set aside for the Tribal sub-plan?
(A) 6%
(B) 9%
(C) 7.5%
(D) 10.5%
हिमाचल प्रदेश में कुल राज्य योजना का कितना जनजाति उप योजना (Tribal sub-Plan) के लिए अलग से रखा गया है?
(A) 6%
(B) 9%
(C) 7.5%
(D) 10.5%
Q6 When was the “Sutra” (social uplift rural action) established in Himachal Pradesh?
(A) 1977
(B) 1979
(C) 1975
(D) 1978
हिमाचल प्रदेश में “सूत्र” (सोशल अपलिफ्टमेन्ट प्रूरूरल ऐक्शन) की स्थापना कब हुई थी ?.
(A) 1977 में
(B) 1979 में
(C) 1975 में
(D) 1978 में
Q7 Which of the following areas is the largest proposed outlay in Himachal Pradesh’s 2009-10 Annual Plan?
(A) Agriculture and related activities
(B) Social Services
(C) Energy
(D) Transport and Communication
हिमाचल प्रदेश की 2009-10 की वार्षिक योजना में सबसे बड़ा प्रस्तावित परिव्यय निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में है ?
(A) कृषि और संबंधित गतिविधियाँ
(B) सामाजिक सेवाएँ
(C) ऊर्जा
(D) परिवहन और संचार
Q8 Who contributed the most to the State Domestic Product (GDP) of Himachal Pradesh in 2008-09?
(A) Agriculture and Animal Husbandry
(B) electric gas and water supply
(C) Construction
(D) Banking and Insurance
2008-09 में हिमाचल प्रदेश के राज्य घरेलू उत्पाद (GDP) में किसका योगदान सर्वाधिक है?
(A) कृषि और पशुपालन
(B) बिजली गैस और जल आपूर्ति
(C) निर्माण
(D) बैंकिंग और बीमा
Q9 What is the total financial transfer recommended by the 13th Finance Commission to Himachal Pradesh for the next five years?
(A) Rs. 15,000 crores
(B) Rs 21,700 crore
(C) Rs. 28,500 crore
(D) Rs. 18,200 crore
13 वें वित्त आयोग ने आगामी पाँच वर्षों के लिए हिमाचल प्रदेश को कुल कितने वित्तीय स्थानांतरण की अनुशंसा की है?
(A) 15,000 करोड़ रु.
(B) 21,700 करोड़ रु.
(C) 28,500 करोड़ रु.
(D) 18,200 करोड़ रु.
Q10. What is the main source of revenue in Himachal Pradesh?
(A) Excise and Sales Tax
(B) Entertainment tax
(C) Stamp duty
(D) Entry tax and tax on vehicles
हिमाचल प्रदेश में राजस्व का मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) उत्पाद शुल्क और विक्रय कर
(B) मनोरंजन कर
(C) स्टाम्प ड्यूटी
(D) प्रवेश कर और वाहनों पर कर
Be the first to comment