Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 Mohan Meakins Breweries is situated at which place in Himachal Pradesh?
(A) Nahan
(B) Parwanoo
(C) Solan
(D) Bilaspur
मोहन मीकिन्स ब्रूवरीज हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर पर स्थित है ?
(A) नाहन
(B) परवानू
(C) सोलन
(D) बिलासपुर
Q2 In which places are the Lisa (Razin) and Turpentine oil factories located in Himachal Pradesh?
(A) Nahan and Bilaspur
(B) Mandi and Una
(C) Nurpur and Parwanoo
(D) Kullu and Manali
लीसा (रजीन) और तारपीन तेल की फैक्ट्रियाँ हिमाचल प्रदेश में किन स्थानों पर स्थित हैं?
(A) नाहन और बिलासपुर
(B) मण्डी और ऊना
(C) नूरपुर और परवाणू
(D) कुल्लू और मनाली
Q3 Which year was the first discovery of mandi salt mines?
(A) 1941
(B) 1841
(C) 1891
(D) None of these
मण्डी नमक की खानों को सर्वप्रथम किस वर्ष खोजा गया ?
(A) 1941 में
(B) 1841 में
(C) 1891 में
(D) इनमें से कोई नहीं
Q4 Who established the first cement plant (factory) in Himachal Pradesh?
(A) A.C.C.
(B) Ambuja
(C) C.C. I.
(D) None of these
हिमाचल प्रदेश में पहला सीमेन्ट संयंत्र (कारखाना) किसने स्थापित किया?
(A) ए.सी.सी
(B) अम्बुजा
(C) सी.सी. आई.
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5 When did the state government take over the Nahan Dhalai Factory (Foundry) established by Raja Shamsher Singh in 1875 AD?
(A) 1940 A.D.
(B) 1960 A.D.
(C) 1954 A.D.
(D) 1964 A.D.
1875 ई. में राजा शमशेर सिंह द्वारा स्थापित नाहन ढलाई कारखाना (फाउन्ड्री) को कब राज्य सरकार ने अपने अधीन कर लिया ?
(A) 1940 ई. में
(B) 1960 ई. में
(C) 1954 ई. में
(D) 1964 ई. में
Q6 In which place of ‘mica metal’ is found in Kangra district?
(A) Jawalamukhi
(B) Bhagsunath
(C) Noorpur
(D) Jwali
काँगड़ा जिले के किस स्थान पर ‘अभ्रक धातु’ पाई जाती है?
(A) ज्वालामुखी
(B) भागसूनाथ
(C) नूरपुर
(D) ज्वाली
Q7 At which place gypsum metal is found in the Solan district?
(A) Kuthar
(B) Arki
(C) Nalagarh
(D) Kasauli
सोलन जिले में किस स्थान पर जिप्सम धातु पाई जाती है ?
(A) कुठार
(B) अर्की
(C) नालागढ़
(D) कसौली
Q8 In which place is silver available in the Kinnaur district in Himachal Pradesh?
(A) Chargaah
(B) Pooh
(C) Kalpa
(D) drink
हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के किस स्थान पर चांदी उपलब्ध है?
(A) चरागाह
(B) पूह
(C) कल्पा
(D) पियो
Q9 Who has control over the Gumma and Drang salt mines in the Mandi district of the state?
(A) Private sector
(B) Central Government
(C) State Government
(D) Foreign company
प्रदेश के मंडी जिले में गुम्मा और द्रंग नमक की खानों पर किसका नियंत्रण है ?
(A) निजी क्षेत्र का
(B) केन्द्र सरकार का
(C) राज्य सरकार का
(D) विदेशी कंपनी का
Q10 For the distribution of essential commodities, all the families of Himachal Pradesh are divided into four categories. Two of them are the Below Poverty Line (BPL) and Above Poverty Line (APL). Which are the other two?
(A) Antyodaya and Scheduled Caste families
(B) Scheduled Caste and Scheduled Tribe families
(C) Annapurna and Scheduled Caste families
(D) Annapurna and Antyodaya family
आवश्यक वस्तुओं के वितरण के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी परिवारों को चार श्रेणियों में बाँटा गया है। उनमें से दो हैं-गरीबी रेखा से नीचे वाले (बी.पी.एल.) और गरीबी रेखा से ऊपर वाले (ए. पी. एल) । अन्य दो कौन-से हैं?
(A) अन्त्योदय और अनुसूचित जाति परिवार
(B) अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति परिवार
(C) अन्नपूर्णा और अनुसूचित जाति परिवार
(D) अन्नपूर्णा और अन्त्योदय परिवार
Be the first to comment