Dear Aspirants,
Q1 Which ruler expanded his kingdom after the disintegration of the Mughal Empire?
(A) Raja Roopchand
(B) Raja Vidhi Chand
(C) Raja Ghamchand Chand
(D) Maharaja Ranjit Singh
मुगल साम्राज्य के विघटन के बाद किस शासक ने अपने राज्य का विस्तार किया ?
(A) राजा रूपचंद
(B) राजा विधिचंद
(C) राजा घमण्डचंद
(D) महाराजा रणजीत सिंह
Q2 Who was the king of Kangra, contemporary of Jahangir?
(A) Vidhanchand
(B) Roopchand
(C) Balabhadra
(D) Chandrabhan
जहाँगीर के समकालीन काँगड़ा का राजा कौन था ?
(A) विधिचंद
(B) रूपचंद
(C) बलभद्र
(D) चंद्रभान
Q3 In which year Maharaja Ranjit Singh occupied the princely state of ‘Dattarpur’?
(A) 1809
(B) 1812
(C) 1818
(D) 1821
महाराजा रणजीत सिंह ने किस वर्ष ‘ दत्तारपुर ‘ रियासत पर कब्जा कर लिया था ?
(A) 1809
(B) 1812
(C) 1818
(D) 1821
Q4 In which year Maharaja Ranjit Singh annexed the state of ‘Jaswan’?
(A) 1809
(B) 1812
(C) 1814
(D) 1818
महाराजा रणजीत सिंह ने किस वर्ष ‘ जसवान ‘ राज्य को हड़प लिया था ?
(A) 1809
(B) 1812
(C) 1814
(D) 1818
Q5 Those who invaded Himachal Pradesh in the first decade of 19th century Who was the Commander of Gorkha Droop (Dal)?
(A) Bhakti Thapa
(B) Amar Singh Thapa
(C) Ram Singh Gurung
(D) Tej Bahadur
19 शताब्दी के पहले दशक में हिमाचल प्रदेश पर आक्रमण करने वाले गोरखा द्रूप ( दल ) का कमांडर कौन या ?
(A) भक्ति थापा
(B) अमर सिंह थापा
(C) राम सिंह गुरंग
(D) तेज बहादुर
Q6 The historical site named Mahalamoria, Where there was a war between King Sansara Chandra and Gorkhas, where it is?
(A) Chamba
(B) Shimla
(C) Kangra
(D) Hamirpur
महलमोरिया नामक ऐतिहासिक स्थल , जहाँ राजा संसारचन्द्र एवं गोरखों के बीच युद्ध हुआ था , कहाँ स्थित है ?
(A) चम्बा
(B) शिमला
(C) काँगड़ा
(D) हमीरपुर
Q7 Which British officer was first appointed to look after the Chamba state in 1863?
(A) Major Blair Reid
(B) Cunningham
(C) Lord Laurence
(D) Lord Dalhousie
1863 में किस ब्रिटिश अधिकारी को प्रथम बार चम्बा राज्य की देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था ?
(A) मेजर ब्लेयर रीड
(B) कनिंघम
(C) लार्ड लारेंस
(D) लार्ड डलहौजी
Q8 When did European traveler Moorecraft visit Himachal Pradesh?
(A) 1880 – 1882
(B) 1855 – 1856
(C) 1820 – 1822
(D) 1825 – 1827
यूरोपीय यात्री मूरक्राफ्ट ने हिमाचल प्रदेश का भ्रमण कब किया था ?
(A) 1880 – 1882
(B) 1855 – 1856
(C) 1820 – 1822
(D) 1825 – 1827
Q9 Major Durgamal of Azad Hind Fauj was hanged on the Red Fort in Delhi in which year?
(A) 1934
(B) 1944
(C) 1940
(D) 1950
आजाद हिंद फौज के मेजर दुर्गामल को किस वर्ष दिल्ली के लालकिले पर फांसी पर चढ़ाया गया ?
(A) 1934
(B) 1944
(C) 1940
(D) 1950
Q10 Why was a rebel government formed by the Kisan Sabha in the Sirmaur state in 1942?
(A) Due to the removal of the ruler of the state by the British
(B) Due to refusal to reduce rent by the ruler of the princely state
(C) Due to the aid of the British in the war effort by the ruler of the princely state
(D) Extensive corruption and immoral conduct of the ruler
सन् 1942 में सिरमौर राज्य में किसान सभा द्वारा एक विद्रोही सरकार का गठन क्यों किया गया था ?
(A) अंग्रेजों द्वारा राज्य के शासक को पद से हटाए जाने के कारण
(B) रियासत के शासक द्वारा लगान कम करने से इनकार करने के कारण
(C) रियासत के शासक द्वारा अंग्रेजों के युद्ध प्रयत्न में सहायता करने के कारण
(D) व्यापक भ्रष्टाचार और शासक के अनैतिक आचरण
Be the first to comment