Himachal Gk Quiz is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, and Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs
Q1. Raja Singh of Chamba and Sansar Chand, king of Kangra, AD Where was the treaty signed in 1788?
(A) Shahpur
(B) Chamba
(C) Kangra
(D) Nadaun
चम्बा के राजा राजसिंह और काँगड़ा के राजा संसार चंद ने ई . सन 1788 में कहाँ पर संधि पर हस्ताक्षर किए थे ?
(A) शाहपुर
(B) चम्बा
(C) काँगड़ा
(D) नादौन
Q2. In which year started the first hydroelectric power generation center in Chamba city?
(A) 1901
(B) 1906
(C) 1910
(D) 1920
चम्बा शहर में प्रथम जल – विद्युत उत्पादन केन्द्र किस वर्ष प्रारंभ हुआ ?
(A) 1901
(B) 1906
(C) 1910
(D) 1920
Q3 As the leader of the Chaurasi Sadhu group, who blessed Sahil Varman to be the father of ten sons and one daughter?
(A) Balaknath
(B) Pashupathi Nath
(C) Charapatnath
(D) Gorakhnath
चौरासी साधु समूह के नेता के रूप में साहिल वर्मन को दस पुत्रों व एक पुत्री का पिता बनने का आशीर्वाद किसने दिया ?
(A) बालकनाथ
(B) पशुपति नाथ
(C) चरपटनाथ
(D) गोरखनाथ
Q4 Who is credited for pushing the teams of Kir and Turushkas from Himachal Pradesh?
(A) Sahilavarman
(B) Meruvarman
(C) Ajayasen
(D) Susharma
कीर और तुरुष्कों के दलों को हिमाचल प्रदेश से खदेड़ने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) साहिलवर्मन
(B) मेरूवर्मन
(C) अजयसेन
(D) सुशर्मा
Q5 A covenant engraved on the rock suggests that a monastery for Buddhist monks in the Trigarta region was built by Krishna. The edict found on the rock is found?
(A) Dharamshala
(B) Dalhousie
(C) Khajjiar
(D) Mekliadganj
शिला पर उत्कीर्ण एक राजाज्ञा से ज्ञात होता है कि त्रिगर्त क्षेत्र में बौद्ध भिक्षुओं के लिए एक विहार का निर्माण कृष्णयश द्वारा करवाया गया था । शिला पर उत्कीर्ण वह राजाज्ञा पायी गयी है
(A) धर्मशाला
(B) डलहौजी
(C) खजियार
(D) मेकलियाडगंज
Q6 Which of the following is wrong with reference to Chamba.
(A) World Famous Handkerchiefs
(B) Bhuri Singh Museum
(C) Bhootnath Temple
(D) Handmade Slippers
चंबा के संदर्भ में निम्न में से क्या गलत है ।
(A) विश्व प्रसिद्ध रूमाल
(B ) भूरी सिंह संग्रहालय
(C) भूतनाथ मंदिर
(D) हाथों से बनी चप्पलें
Q7 In which district is ‘Bhatiyat’ located?
(A) Lahaul – Spiti
(B) Kinnaur
(C) Chamba
(D) Sirmaur
‘ भटियात ‘ किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल – स्पीति
(B) किन्नौर
(C) चंबा
(D) सिरमौर
Q8 ‘Chakali’ was the famous coin of which princely state?
(A) Chamba
(B) Kaugada
(C) Sirmaur
(D) Kullu
‘चकली ‘ किस रियासत का प्रसिद्ध सिक्का था?
(A) चंबा
(B) कौगड़ा
(C) सिरमौर
(D) कुल्लू
Q9 Where can you find the headquarters of Chamba Riyapat in ancient times?
(A) Pangi
(B) Chamba
(C) Salooni
(D) Brahmapur
प्राचीन काल में चम्बा रियाप्तत का मुख्यालय कहाँ था ?
(A) पांगी
(B) चम्बा
(C) सलूणी
(D) ब्रह्मपुर
Q10 In which year Chaisarai Lord Mavo came to Chamba for the first time.
(A) 1873
(B) 1900
(C) 1871
(D) 1875
लार्ड कर्जन प्रयम बार चम्बा कब आये थे ?
(A) 1873
(B) 1900
(C) 1871
(D) 1875
Be the first to comment