Himachal Gk Quiz is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, and Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs
Q1. Which river enters the plains near Mirthal except for Himachal Pradesh?
(A) Yamuna
(B) Ravi
(C) Vyas
(D) Chenab
हिमाचल प्रदेश को छोड़कर मिरथल के पास कौन – सी नदीमैदानों में प्रवेश करती है ?
(A) यमुना
(B) रावी
(C) व्यास
(D) चिनाब
Q2. On which river is the Pong Dam of Kangra district built?
(A) Ravi
(B) Vyas
(A) Sutlej
(D) Chenab
काँगड़ा जिले का पौंग बाँध किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) रावी
(B) व्यास
(D) चिनाब
(A) सतलुज
Q3. What was the Sanskrit name of the Vyas river?
(A) Bhadravati
(B) Vipasha
(D) Mandakini
(C) Sutlej
व्यास नदी का संस्कृत नाम क्या था ?
(A) भद्रावती
(B) विपाशा
(D) मंदाकिनी
(C) सतलुज
Q4. Which lake is the origin of ‘Pabbar River’?
(A) Nako
(B) Chandranahan
(C) Manimahesh
(D) Chandratal
‘ पब्बर नदी ‘ का उद्गम स्थान कौन – सी झील है ?
(A) नाको
(B) चन्द्रनाहन
(C) मणिमहेश
(D) चन्द्रताल
Q5. What is the total route the Ravi river covers in H.P?
(A) 122 km
(B) 182 km
(C) 100 km
(D) 158 km
हि.प्र . में रावी नदी कुल कितना मार्ग तय करती है ?
(A) 122 किमी
(B) 182 किमी
(C) 100 किमी
(D) 158 किमी
Q6. Which river is not related to the Shimla district?
(A) Sutlej
(B) Vyas
(C) Pabbar
(D) Giri
कौन – सी नदी शिमला जिले से संबंधित नहीं है ?
(A) सतलुज
(B) व्यास
(C) पब्बर
(D) गिरी
Q7. Sainj, Tirthan, and Malana, etc. are in which district of the Khad state?
(A) Hamirpur
(B) Kangra
(C) Chamba
(D) Kullu
सैंज , तीर्थन और मलाणा आदि खड्ड प्रदेश के किस जिले में हैं ?
(A) हमीरपुर
(B) काँगड़ा
(C) चम्बा
(D) कुल्लू
Q8. How many km of river flow area in Chenab in H.P?
(A) 110 km
(B) 115 km
(C) 135 km
(D) 122 km
हि.प्र . में चिनाब नदी का प्रवाह क्षेत्र कितने कि.मी. में है ?
(A) 110 किमी
(B) 115 किमी
(C) 135 किमी
(D) 122 किमी
Q9. Which is the easternmost river of India in H.P?
(A) Yamuna
(B) Vyas
(C) Ravi
(D) Chenab
हि.प्र . की सबसे पूर्वीय नदी कौन – सी है ?
(A) यमुना
(B) व्यास
(C) रावी
(D) चिनाब
Q10. With whom is the mythological relation of river Yamuna?
(A) Moon
(B) Sun
(C) Vishnu
(D) Beas
यमुना नदी का पौराणिक संबंध किससे है ?
(A) चन्द्रमा
(B) सूर्य
(C) विष्णु
(D) ब्यास
Be the first to comment