Dear Aspirants,
Himachal Gk Quiz is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, and Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs
Q1 Who led the famous Mandi conspiracy of 1914 – 15?
(A) Swami Krishnanand
(B) Pandit Gauri Prasad
(C) Shobharam
(D) Mian Jawahar Singh
1914 – 15 के प्रसिद्ध मण्डी षड्यन्त्र का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) स्वामी कृष्णानन्द
(B) पंडित गौरी प्रसाद
(C) शोभाराम
(D) मियां जवाहर सिंह
Q2 Who was the first president of the Short-term Government (1948)?
(A) Sadram Chandel
(B) Pt. Sukhram
(C) Y. s . Parmar
(D) Shivanand Ramol
अल्पकालीन सरकार ( 1948 ) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सदाराम चंदेल
(B) पं . सुखराम
(C) वाई . एस . परमार
(D) शिवानंद रमोल
Q3 1911 AD Who did not attend the Delhi Durbar?
(A) Bhagat Chand – Jubbal
(B) Bhuri Singh – Chamba
(C) Amar Prakash – Sirmaur
(D) Balbir Sen – Keonthal
1911 ई . के दिल्ली दरबार में निम्नलिखित में से किसने भाग नहीं लिया था ?
(A) भगत चंद – जुब्बल
(B) भूरी सिंह – चम्बा
(C) अमर प्रकाश – सिरमौर
(D) बलबीर सेन – क्योंथल –
Q4 1946 AD Who first demanded the creation of a “hill state”?
(A) Y. s . Parmar
(B) Shivanand Ramoul
(C) Pt. Padmadev
(D) Thakur Hazara Singh Uttamala
1946 ई . में सर्वप्रथम किस व्यक्ति ने ” पहाड़ी राज्य ” के निर्माण की मांग की थी ?
(A) वाई. एस. परमार
(B ) शिवानंद रमौल
(C) पं. पद्मदेव
(D) ठाकुर हजारा सिंह
Q5 Which was the only hill ruler in 1857 AD During the revolution, the British government did not give military and financial support.
(A) Ruler of Kahlur
(B) Ruler of Khushar
(C) Ruler of Sirmour
(D) Ruler of Mandi
किस एकमात्र पहाड़ी शासक ने 1857 ई . की क्रांति के दौरान ब्रिटिश सरकार को सैन्य व वित्तीय सहायता नहीं दी ।
(A) कहलूर का शासक
(B) खुशहर का शासक
(C) सिरमौर का शासक
(D) मण्डी का शासक
Q6 Who among the following was deported to Singapore after declaring his native princely state independent during the rule of Governor-General Lord Dalhousie?
(A) Wazir Ramsingh Pathania
(B) Rana of Ravingarh
(C) Shivanand Ramoul
(D) Pandit Padmadev
निम्नलिखित में से किसको गवर्नर – जनरल लॉर्ड डलहौजी के शासन काल में अपनी देशी रियासत को स्वतंत्र घोषित करने पर सिंगापुर में निर्वासित किया गया था ?
(A) वजीर रामसिंह पठानिया
(B) रवीनगढ़ के राणा
(C) शिवानंद रमौल
(D) पण्डित पद्मदेव
Q7 1857, who participated in the revolution against the British.
(A) Raja Mohinder Pal
(B) Raja Uger Singh
(C) Raja Shamsher Singh
(D) Raja Ram Singh
1857 की महान क्रांति के दौरान बुशहर राज्य का शासक कौन था , जिसने ब्रिटिशरों के विरुद्ध क्रांति में हिस्सा लिया ।
(A) राजा मोहिंदर पाल
(B) राजा उगेर सिंह
(C) राजा शमशेर सिंह
(D) राजा राम सिंह
Q8 Where it is The martyrdom of Jananayak Pratap Singh, who inspired the people to rise up against the British in 1857,
(A) Dharamshala
(B) Shimla
(C) Jogindernagar
(D) Sirmaur
1857 में अंग्रेजों के विरुद्ध उठ खड़े होने के लिए जनता को प्रेरित करने वाले जननायक प्रताप सिंह की शहादत कहा हुई थी
(A) धर्मशाला
(B) शिमला
(C) जोगिन्दरनगर
(D) सिरमौर
Q9 Which native princely state adopted an attitude of neutrality in the freedom struggle of 1857? (Neither of the British nor of the Rebels of the rebels)
(A) Rampur Bushahr
(B) Nurpur
(C) Kangra
(D) Jaswan
सन् 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में किस देशी रियासत ने तटस्थता का दृष्टिकोण अपनाया? ( न अंग्रेजों का, न विद्रोहियों का साव दिया )
(A) रामपुर बुशहर
(B) नूरपुर
(C) काँगड़ा
(D) जसवान
Q10 Which native princely state of Himachal Pradesh had demanded the abolition of ‘Begar Praya’, as a result of which the police were fired on the protesters?
(A) Suket
(B) Chamba
(C) Dhami
(D) Keonathal
हिमाचल प्रदेश की किस देसी रियासत के लोगों ने ‘ बेगार प्रया ‘ के उन्मूलन की मांग की थी , जिसके परिणामस्वरूप प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोली चलाई थी ?
(A) सुकेत
(B) चम्बा
(C) धामी
(D) क्योंठल
Be the first to comment