Dear Aspirants,
Himachal Gk MCQs is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1. The ruler of which princely state used to pack ice in cedar leaves and grass and send it to cool the wines of Mughal Shahzadi Jahanara?
(A) Suket
(B) Chamba
(C) Sirmour
(D) Mandi
किस रियासत का शासक देवदार की पत्तियों और घास में बर्फ की पैकिंग करके उसे मुगल शाहजादी जहाँआरा की मदिरा को शीतल करने के लिए भेजता या?
(A) सुकेत
(B) चम्बा
(C) सिरमौर
(D) मण्डी
Q2. Impressed by what the king of Sirmour invited Gurjars to settle in his kingdom?
(A) He was influenced by her pleasing nayanaksha
(B) They appeared to him to be hardworking and honest.
(C) He found the milk offered by the Gurjars in his in-laws very tasty.
(D) He wanted to encourage animal husbandry in his kingdom.
किस बात से प्रभावित होकर सिरमौर के राजा ने गुर्जरों को अपने राज्य में बसने का न्यौता दिया?
(A) वह उनके मनभावन नयननक्श से प्रभावित था।
(B) वे उसे मेहनतकश और ईमानदार प्रतीत हुए।
(C) अपनी ससुराल में गुर्जरों द्वारा पेश किया गया दूध उसे अत्यन्त स्वादिष्ट लगा।
(D) वह अपने राज्य में पशुपालन को प्रोत्साहित करना चाहता था।
Q3. Residents of which region celebrate a number of festivals awaiting the return of Pandavas from the same route, whose hymn they gave at the time of ascension?
(A) Solan
(B) Bharmour
(C) Chamba
(D) Sirmour
किस क्षेत्र के निवासी उसी मार्ग से पाण्डवों के प्रत्यागमन की प्रतीक्षास्वरूप अनेक त्योहार मनाते हैं, जिसका भजन उन्होंने स्वर्गारोहण के समय दिया था?
(A) सोलन
(B) भरमौर
(C) चम्बा
(D) सिरमौर
Q4. In 1621 AD, who shifted Nahan from the capital college of Sirmour?
(A) King Dharma Prakash
(B) King Wisdom Prakash
(C) King Uday Prakash
(D) Raja Karam Prakash
सन् 1621 ई. में किसने सिरमौर की राजधानी कॉलेज से नाहन स्थानांतरित की?
(A) राजा धर्म प्रकाश
(B) राजा बुद्धि प्रकाश
(C) राजा उदय प्रकाश
(D) राजा करम प्रकाश
Q5. During the reign of Timurlang, the invasion of the Sirmaur kingdom was done.
(A) King Ratan Prakash
(B) Raja Pirthi Prakash
(C) Raja Dharam Prakash
(D) Raja Karam Prakash
तैमूरलंग के सिरमौर राज्य पर आक्रमण शासन के दौरान किया था।
(A) राजा रतनप्रकाश
(B) राजा पिर्थी प्रकाश
(C) राजा धरम प्रकाश
(D) राजा करम प्रकाश
Q6. The battle of Bhagani was fought in 1686 between Guru Gobind Singh and the king.
(A) Bir Chand
(B) Heera Chand
(C) Bhim Chand
(D) Vijay Chand
भागानी का युद्ध सन् 1686 में गुरु गोविंद सिंह और राजा के बीच लड़ा गया।
(A) बीर चंद
(B) हीरा चंद
(C) भीम चंद
(D) विजय चंद
Q7. In which year Pachouta movement took place in Sirmour?
(A) 1939
(B) 1945
(C) 1942
(D) 1948
सिरमौर में किस वर्ष पचौता आंदोलन हुआ?
(A) 1939
(B) 1945
(C) 1942
(D) 1948
Q8. Suketi Fossil Park is in the district.
(A) Mandi
(B) Kinnaur
(C) Kullu
(D) Sirmour
सुकेती जीवाश्म पार्क जिले में है।
(A) मण्डी
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) सिरमौर
Q9. ‘Pazhouta ‘is related in which district?
(A) Mandi
(B) Chamba
(C) Una
(D) Sirmour
‘पझौता’ किस जिले में संबंधित है?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) ऊना
(D) सिरमौर
Q10. In which state of Himachal Pradesh did the Kisan Sabha establish independent government in 1942?
(A) Sirmour
(B) Dattarpur
(C) Noorpur
(D) Chamba
सन् 1942 में हिमाचल प्रदेश के किस राज्य में किसानसभा ने स्वतंत्र सरकार की स्थापना की थी?
(A) सिरमौर
(B) दत्तारपुर
(C) नूरपुर
(D) चम्बा
Be the first to comment