Himachal Gk MCQs is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1. Who laid the foundation of Chamba city?
(A) Rani Champa
(B) Raja Chambel Singh
(C) Sahil Varman
(D) Ravi Varman
चम्बा शहर की नींव किसने रखी ?
(A) रानी चम्पा
(B) राजा चम्बेल सिंह
(C) साहिल वर्मन
(D) रवि वर्मन
Q2. Who was the ruler of Chamba state in 680?
(A) Jethal
(B) Manu Varman (Meru Varman)
(C) Shell Varman
(D) King Brahmapal
सन् 680 में चम्बा राज्य का शासक कौन था ?
(A) जेठपाल
(B) मनु वर्मन ( मेरू वर्मन )
(C) शैल वर्मन
(D) राजा ब्रह्मपाल
Q3. Which king of Chamba first adopted the surname ‘Varman’?
(A) Aditya Varman
(B) Wali Varman
(C) Diwakar Varman
(D) Meru Varman
चम्बा के किस राजा ने पहली बार ‘ वर्मन ‘ उपनाम को अपनाया ?
(A) आदित्य वर्मन
(B) वाली वर्मन
(C) दिवाकर वर्मन
(D) मेरू वर्मन
Q4. Who talked about the arrangement between Kashmir and Chamba by which Chamba was freed from Kashmir?
(A) Colonel Lawrence
(B) George Russell
(C) David Auchterlony
(D) Captain G. Witch
कश्मीर और चम्बा के मध्य उस व्यवस्था की किसने बात की जिसके द्वारा चम्बा को कश्मीर से स्वतन्त्र कर दिया गया ?
(A) कर्नल लॉरेंस
(B) जॉर्ज रसेल
(C) डेविड औचतरलोनी
(D) कैप्टन जी . विर्च
Q5. In which year did the first hydroelectric power generation center in Chamba city start?
(A) 1901 A.D.
(B) 1906 A.D.
(C) 1910 A.D.
(D) 1920 A.D.
चम्बा शहर में प्रयम जल – विद्युत उत्पादन केन्द्र किस वर्ष में प्रारंभ हुआ ?
(A) 1901 ई.
(B) 1906 ई.
(C) 1910 ई.
(D) 1920 ई .
Q6. As the leader of the Chaurasi Sadhu group, who blessed Sahil Varman to be the father of ten sons and one daughter?
(A) Balaknath
(B) Pashupati Nath
(C) Charapatnath
(D) Gorakhnath
चौरासी साधु समूह के नेता के रूप में साहिल वर्मन को दस पुत्रों व एक पुत्री का पिता बनने का आशीर्वाद किसने दिया ?
(A) बालकनाथ
(B) पशुपति नाथ
(C) चरपटनाथ
(D) गोरखनाथ
Q7. Who is credited with pushing the teams of Kir and Turushkas from Himachal Pradesh?
(A) Sahilavarman
(B) Meruvarman
(C) Ajaysen
(D) Susarma
कीर और तुरुष्कों के दलों को हिमाचल प्रदेश से खदेड़ने का श्रेय किसे दिया जाता है ।
(A) साहिलवर्मन
(B) मेरूवर्मन
(C) अजयसेन
(D) सुशर्मा
Q8. An edict engraved on the rock suggests that a Vihara for Buddhist monks in the Trigarta region was built by Krishnayash. The edict found on the rock is found
(A) Dharamshala
(B) Dalhousie
(C) Khajjiar
(D) Macliadganj
शिला पर उत्कीर्ण एक राजाज्ञा से ज्ञात होता है कि त्रिगर्त क्षेत्र में बौद्ध भिक्षुओं के लिए एक विहार का निर्माण कृष्णयश द्वारा करवाया गया था । शिला पर उत्कीर्ण वह राजाज्ञा पायी गयी है
(A) धर्मशाला
(B) डलहौजी
(C) खजियार
(D) मेकलियाडगंज
Q9. Which of the following is wrong with reference to Chamba?
(A) World Famous Handkerchief
(B) Bhuri Singh Museum
(C) Bhootnath Temple
(D) Hand made slippers
चंबा के संदर्भ में निम्न में से क्या गलत है ?
(A) विश्व प्रसिद्ध रूमाल
(B) भूरी सिंह संग्रहालय
(C) भूतनाथ मंदिर
(D) हाथों से बनी चप्पलें
Q10. Which king of Chamba shifted the capital from the Brahmaputra to Chamba?
(A) Musanavarman
(B) Hansvarman
(C) Meruvarman
(D) Sahilavarman
चम्बा के किस राजा ने ब्रह्मपुरा से राजधानी को चम्बा स्थानांतरित किया ?
(A) मूसानवर्मन
(B) हंसवर्मन
(C) मेरूवर्मन
(D) साहिलवर्मन
Be the first to comment