Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1. From March 1951 to February 1952 Who was the Chief Commissioner (last) of Pr.
(A) Bhagavaan Sahay
(B) N. C. Mehta
(C) E. Pendral Moon
(D) None of these
मार्च, 1951 से फरवरी, 1952 तक हि. प्र. का चीफ कमिश्नर (अंतिम) कौन था?
(A) भगवान सहाय
(B) एन. सी. मेहता
(C) ई. पेन्डरल मून
(D) इनमें से कोई नहीं
Q2. The interim government was organized on 26 January 1948 under the chairmanship of ………….
(A) Dr. Y. s. Parmar
(B) Shri Bhagmal Santha
(C) Shri Durgachand
(D) Shri Shivanand Ramoul
…………… की अध्यक्षता में 26 जनवरी, 1948 को अन्तरिम सरकार संघटित की गयी थी।
(A) डॉ. वाई. एस. परमार
(B) श्री भागमल सौंठा
(C) श्री दुर्गाचंद
(D) श्री शिवानंद रमौल
Q3. In 1962, who was the Chairman of the Committee of the Government of India, recommending the Regional Council (Territorial Court) to take some more subjects?
(A) MC Chagla
(B) Ashok K. Sen
(C) Lal Bahadur Shastri
(D) Hukam Singh
1962 में क्षेत्रीय परिषद् (टरीटोरियल कॉसित) को कुछ अधिक विषय हस्तारित करने की सिफारिश करने वाली भारत सरकार की समिति का अध्यक्ष कौन था?
(A) एम. सी. छागला
(B) अशोक के. सेन
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) हुकम सिंह
Q4. Who led Suket Satyagraha in 1948 AD?
(A) Bhagmal Southa
(B) Pandit Padam Dev
(C) Surat Singh Vaid
(D) Shivanand Ramil
किसने 1948 ई में सुकेत सत्याग्रह का नेतृत्व किया था ?
(A) भागमल सौठा
(B) पंडित पदम देव
(C) सूरत सिंह वैद
(D) शिवानंद रामील
Q5. Who started Suket Satyagraha?
(A) Pandit Padam Dev
(B) King Bajrang Bahadur
(C) Raja Kehri Singh
(D) Raja Jag Singh
सुकेत सत्याग्रह किसने आरम्भ किया था?
(A) पण्डित पदम देव
(B) राजा बजरंग बहादुर
(C) राजा केहरी सिंह
(D) राजा जग सिंह
Q6. When was the Punjab Hill region merged with Himachal Pradesh?
(A) 1 November 1966
(B) April 15, 1966
(C) 1 November 1971
(D) April 15, 1971
पजाब हिल क्षेत्र का हिमाचल प्रदेश में कब विलय हुआ था?
(A) 1 नवम्बर, 1966
(B) 15 अप्रैल, 1966
(C) 1 नवम्बर, 1971
(D) 15 अप्रैल, 1971
Q7. In 1948, Chief Commis sioner Province in Himachal Pradesh, how many whom?
(A) four
(B) six
(C) seven
(D) eight
1948 में मुख्य आयुक्त प्रांत (Chief Commis sioner Province) हिमाचल प्रदेश में कितने जिसे ये।
(A) चार
(B) छह
(C) सात
(D) आठ
Q8. In 1956, the State Reorganization Commission recommended
(A) Himachal merged with Haryana
(B) Himachal merged with Punjab
(C) Independent State
(D) None of these
1956 में राज्य पुनर्गठन आयोग ने किसकी अनुशंसा की थी।
(A) हिमाचल का हरियाणा के साथ विलय
(B) हिमाचल का पंजाब के साथ विलय
(C) स्वतंत्र राज्य
(D) इनमें में से कोई नहीं
Q9. When did the Bilaspur state was found in Himachal Pradesh?
(A) August 15, 1947
(B) 1 July 1954
(C) 1 November 1966
(D) 25 January 1971
बिलासपुर राज्य हिमाचल प्रदेश में कब मिला?
(A) 15 अगस्त, 1947
(B) 1 जुलाई, 1954
(C) 1 नवम्बर, 1966
(D) 25 जनवरी, 1971
Q10. How many princely states were merged in Himachal Pradesh on April 15, 1948?
(A) 20
(B) 24
(C) 30
(D) 36
15 अप्रैल, 1948 को हिमाचल प्रदेश में कितनी रियासतों का विलय किया गया पा?
(A) 20
(B) 24
(C) 30
(D) 36
Be the first to comment