Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 Which sport does Deepak Thakur play?
(A) Football
(B) Hockey
(C) Badminton
(D) Cricket
दीपक ठाकुर कौन-सा खेल खेलते हैं?
(A) फुटबाल
(B) हॉकी
(C) बैडमिंटन
(D) क्रिकेट
Q2 Name the youngest girl to climb Mount Everest from Himachal Pradesh in the year 1993?
(A) Deepu Sharma
(B) Dicky Dolma
(C) Suman Rawat
(D) Santosh Yadav
वर्ष 1993 में हिमाचल प्रदेश से माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की लड़की का नाम है?
(A) दीपू शर्मा
(B) डिक्की डोलमा
(C) सुमन रावत
(D) संतोष यादव
Q3 Where is the school of aerial sports being established in Himachal Pradesh?
(A) Bilaspur
(B) Bhuntar (Kullu)
(C) Delu (Jogindernagar)
(D) Bir Billing (Kangra)
हिमाचल प्रदेश में हवाई खेलों का स्कूल कहाँ पर स्थापित हो रहा है ?
(A) बिलासपुर
(B) भुंतर (कुल्लू)
(C) डेलू (जोगिन्द्रनगर)
(D) बीर बिलिंग (कॉंगड़ा)
Q4. Where is the Ninehole Golf Ground in Shimla district?
(A) Sunni
(B) Naldehra
(C) Theog
(D) Mashobra
शिमला जिले में नाइनहोल गोल्फ का मैदान कहाँ है?
(A) सुन्नी
(B) नालदेहरा
(C) थियोग
(D) मशोबरा
Q5. What is Bir Billing famous for in Kangra district?
(A) hilly place
(B) Hanggliding
(C) Shiva Temple
(D) Litchi
काँगड़ा जिले में बीर बिलिंग किस बात के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) पहाड़ी स्थान
(B) हैंगग्लाइडिंग
(C) शिव मंदिर
(D) लीची
Q6. Which trophy/cup was started in 1888 AD at Annadale ground in Shimla?
(A) Duleep Trophy
(B) Wellington Cup
(C) Davis Cup
(D) Durand Cup
कौन-सी ट्रॉफी/कप 1888 ई. में शिमला के अन्नाडेल मैदान में शुरू हुई थी ?
(A) दिलीप ट्रॉफी
(B) वेलिंगटन कप
(C) डेविस कप
(D) डूरण्ड कप
Q7 Which one of the following conditions is not necessary for the implementation of the National Education Program for girls at the elementary level?
(A) This section is backward in the field of education
(B) In this SC/ST population is more than 50 percent
(C) Rural female literacy rate is below the national average
(D) The sex ratio difference is above the national level
प्रारम्भिक स्तर पर बालिकाओं के लिये राष्ट्रीय शिक्षा कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए निम्नलिखित में कौन-सी शर्त जरूरी नहीं है?
(A) यह खण्ड शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हो
(B) इसमें एस.सी./एस.टी की जनसंख्या 50 प्रतिशत से अधिक हो
(C) ग्रामीण महिला साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से नीचे हो
(D) लिंगानुपात का अन्तर राष्ट्रीय स्तर से ऊपर हो
Q8 Who was the first Vice-Chancellor of Himachal Pradesh University?
(A) Dr. R. K Singh
(B) Dr. J. N. Mehta
(C) Dr. O. P. Bhardwaj
(D) Dr. Nilamani Upadhyay
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का प्रथम उप-कुलपति कौन था ?
(A) डॉ. आर. के सिंह
(B) डॉ. जे. एन. मेहता
(C) डॉ. ओ. पी. भारद्वाज
(D) डॉ. नीलामणि उपाध्याय
Q9 The ‘Glory Library’ is located at-
(A) Shimla
(B) Chamba
(C) Nahan
(D) Mandi
‘महिमा पुस्तकालय’ स्थित है-
(A) शिमला में
(B) चम्बा में
(C) नाहन में
(D) मंडी में
Q10 Where is the State Council of Education Research and Training (SCERT) of Himachal Pradesh located?
(A) Solan
(B) Kullu
(C) Shimla
(D) Mandi
हिमाचल प्रदेश का स्टेट काउन्सिल ऑफ एजूकेशन रिसर्च एण्ड ट्रेनिंग (SCERT) कहाँ स्थित है ?
(A) सोलन
(B) कुल्लू
(C) शिमला
(D) मंडी
Be the first to comment