Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 Which village in Himachal Pradesh liked the famous painter Shobhasinh to build his house?
(A) Andretta
(B) Manali
(C) Naggar
(D) Bhagasunath
सुप्रसिद्ध चित्रकार शोभासिंह को हिमाचल प्रदेश का कौन-सा गाँव अपना घर बनाने के लिए पसन्द आया या?
(A) अन्दरेटा
(B) मनाली
(C) नग्गर
(D) भागसूनाथ
Q2 In whose time did the Chamba style of Pahari Chitra reach its culmination?
(A) Raja Bhuri Singh
(B) Raja Bhim Singh
(C) Raja Umed Singh
(D) None of these
पहाड़ी चित्र की चम्बा शैली किसके काल में अपनी पराकाष्ठा तक पहुंची थी?
(A) राजा भूरी सिंह
(B) राजा भीम सिंह
(C) राजा उमेद सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3 Whose painting is “Kangra Bride”?
(A) Norah Richards
(B) Shobha Singh
(C) Amrita Shergill
(D) None of these
“काँगड़ा ब्राइड” किसकी पेंटिंग है?
(A) नोराह रिचर्ड्स
(B) शोभा सिंह
(C) अमृता शेरगिल
(D) इनमें से कोई नहीं
Q4 In which district of Himachal Pradesh is handkerchief art famous?
(A) Kullu
(B) Hamirpur
(C) Chamba
(D) Kinnaur
हिमाचल प्रदेश के कौन-से जिले में रूमाल कला प्रसिद्ध है?
(A) कुल्लू
(B) हमीरपुर
(C) चम्बा
(D) किन्नौर
Q5 In 1965, Maheshi Devi, who was awarded the National Award for Outstanding Artisanship, is associated with which art?
(A) Painting
(B) Embroidered
(C) Pottery
(D) Sculpture
1965 ई. में उत्कृष्ट शिल्पी के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित महेशी देवी का संबंध किस कला से है?
(A) चित्रकला
(B) कशीदाकारी
(C) मृद्भाण्ड
(D) मूर्तिकला
Q6 Manak, the great painter of Pahari miniature painting, is the court of whose court?
(A) Sansar Chand Kangra
(B) Sham Singh Chamba
(C) Anand Chand Bilaspur
(D) Gopal Sen Mandi
पहाड़ी लघु चित्रकला का महान् चित्रकार माणक किसके राजदरबार की शोभा वा?
(A) संसार चंद काँगड़ा
(B) शाम सिंह चम्बा
(C) आनंद चंद बिलासपुर
(D) गोपाल सेन मण्डी
Q7 Which art of hill school is famous in the world?
(A) Gandhara School
(B) Kangra art
(C) Mughal art
(D) Palampur Art
विश्व में पहाड़ी स्कूल की कौन-सी कला प्रसिद्ध है?
(A) गांधार स्कूल
(B) काँगड़ा कला
(C) मुगल कला
(D) पालमपुर कला
Q8 Nicholas Roerich, who made 7 thousand paintings on the Himalayas, is associated with which country?
(A) America
(B) Russia
(C) France
(D) Netherlands
हिमालय पर 7 हजार चित्र बनाने वाले निकोलस रोरिच किस देश से संबद्ध ये?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) हालैण्ड
Q9 Which of the following is not a painting of Sardar Shobha Singh?
(A) Sohni Mahiwal
(B) Laila Majnu
(C) Kangra Bride
(D) Gaddan
निम्नलिखित में से कौन-सी सरदार शोभा सिंह की पेंटिंग नहीं है?
(A) सोहनी महिवाल
(B) लैला मजनू
(C) काँगड़ा ब्राइड
(D) गद्दण
Q10 When was the Kangra style born during the reign of King Sansarchand II of Kangra?
(A) 1770 A.D.
(B) 1790 A.D.
(C) 1800 A.D.
(D) 1780 A.D.
काँगड़ा के राजा संसारचंद II के काल में काँगड़ा शैली का जन्म कब हुआ?
(A) 1770 ई.
(B) 1790 ई.
(C) 1800 ई.
(D) 1780 ई.
Be the first to comment