Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 Where is Baba Rudra Nath’s camp?
(A) Bilaspur
(B) Nalagarh
(C) Una
(D) Hamirpur
बाबा रूद्र नाथ का डेरा कहाँ है?
(A) विलासपुर
(B) नालागढ़
(C) ऊना
(D) हमीरपुर
Q2 Where is the celebration of Shivaratri celebrated in Himayat Pradesh?
(A) Bilaspur
(B) mandi
(C) Kaugada
(D) Sundernagar
हिमाचल प्रदेश में शिवरात्रि का उत्सव कहाँ पर मनाया जाता है।
(A) बिलासपुर
(B) मण्डी
(C) कौगड़ा
(D) सुन्दरनगर
Q3 Which fair is not international in Himachal Pradesh.
(A) Lavi
(B) Shivaratri
(C) Vaisakhi
(D) Minjar
हिमाचल प्रदेश में कौन-सा मेला अंतर्राष्ट्रीय नहीं है।
(A) लवी
(B) शिवरात्रि
(C) वैसाखी
(D) मिंजर
Q4 By which name is the New Year festival of Chandra ‘and’ Bhaaga ‘Gati.
(A) Faguli
(B) Haldo
(C) Gochee
(D) Chorasi
चन्द्रा’ और ‘भागा’ याटी का नववर्ष त्योहार किस नाम से जाना जाता है।
(A) फागुली
(B) हालदो
(C) गोची
(D) चौरासी
Q5 Kullu is famous for which fair?
(A) Holi
(B) Dussehra
(C) Shravan Poornima
(D) Baisakhi
कुल्लू किस मेले के लिए प्रसिद्ध है?
(A) होली
(B) दशहरा
(C) श्रावण पूर्णिमा
(D) बैसाखी
Q6In which season does the Minjar fair start?
(A) Summer
(B) Paavas
(C) Spring
(D) Winter
मिंजर मेला किस ऋतु में शुरू होता है?
(A) ग्रीष्म
(B) पावस
(C) बसंत
(D) सर्दी
Q7 which festival in Lahaul is celebrated on / equal to Diwali?
(A) Chautrang
(B) Chakkhar
(C) Halda
(D) Yatu
लाहोल में किस त्योहार को दीवाली के बराबर/ समान मनाया जाता है?
(A) चौथांग
(B) चवखर
(C) हल्दा
(D) यातू
Q8 In which of the following fairs, buffalo was sacrificed to please the river god?
(A) Minjar Fair
(B) Lavi Fair
(C) Kullu Dussehra
(D) Renuka Fair
निम्नलिखित में से किस मेले में नदी देवता को प्रसन्न करने के लिए भैंसे की बलि दी जाती थी?
(A) मिंजर मेला
(B) लवी मेला
(C) कुल्लू दशहरा
(D) रेणुका मेला
Q9 With whom is the Bhunda festival-related?
(A) Parashuram
(B) Shiva
(C) Renuka
(D) None of these
भूण्डा त्योहार किससे संबंधित है?
(A) परशुराम
(B) शिव
(C) रेणुका
(D) इनमें से कोई नहीं
Q10 In which district does the Phulaych fair take place.
(A) Mandi
(B) Chamba
(C) Kinnaur
(D) Kangra
फुलायच मेला किस जिले में लगता है।
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) किन्नौर
(D) कांगड़ा
Be the first to comment