Himachal Gk Quiz is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, and Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs
Q1 Which of the following lakes is not in Mandi district?
(A) Kamrunag
(B) Dal Lake
(C) Parashar Lake
(D) Rewalsar Lake
निम्नलिखित में से कौन – सी झील मण्डी जिले में नहीं है ?
(A) कामरूनाग
(B) डल झील
(C) पराशर झील
(D) रिवालसर झील
Q2 The name ‘Padma Sambhav’ is associated with which lake?
(A) Khajjiar
(B) Parashar
(C) Rewalsar
(D) Dal
‘ पद्म संभव ‘ का नाम किस झील से जुड़ा है ?
(A) खजियार
(B) पराशर
(C) रिवालसर
(D) डल
Q3 Which a lake is a pilgrimage place for Hindus, Sikhs, and Buddhists?
(A) Rivalsar
(B) Renuka
(C) Chandratal
(D) Kaveri
किस झील के किनारे हिन्दुओं , सिक्खों और बौद्धों का तीर्थ स्थान है ?
(A) रिवालसर
(B) रेणुका
(C) चन्द्रताल
(D) कावेरी
Q4 In which lake are the floating islands located?
(A) Govind Sagar
(B) Rewalsar
(C) Kumarwah
(D) Parashar
तैरते हुए टापू किस झील में स्थित हैं ?
(A) गोविंद सागर
(B) रिवालसर
(C) कुमारवाह
(D) पराशर
Q5 What is the height of Kamarunag Lake?
(A) 10000 ft
(B) 11000 ft
(C) 12000 ft
(D) 13000 ft
कामरूनाग झील की ऊँचाई कितनी है ?
(A) 10000 फुट
(B) 11000 फुट
(C) 12000 फुट
(D) 13000 फुट
Q6 “Manikarna” hot water glasses are located in which district?
(A) Kullu
(B) Bilaspur
(C) Shimla
(D) Mandi
” मणीकर्ण ” गर्म पानी का चश्मा किस जिले में स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) बिलासपुर
(C) शिमला
(D) मंडी
Q7 In which of the following places hot glasses of water are not located?
(A) Kasol
(B) Lalpani
(C) Tattapani
(D) Vasistha
निम्न में से किस स्थान पर गर्म पानी के चश्मे स्थित नहीं है ?
(A) कासोल
(B) लालपानी
(C) तत्तापानी
(D) वशिष्ठ
Q8 Kullu’s Kasol is famous for?
(A) For Lake
(B) For Hot Spring
(C) For Snow Leopard
(D) For Golf Ground
कुल्लू का कसोल किस लिए प्रसिद्ध है ।
(A) झील के लिए
(B) गर्म पानी के झरने के लिए
(C) हिम तेंदुआ के लिए
(D) गोल्फ मैदान के लिए
Q9 Where is ‘Vyas Kund’ Located?
(A) Khab
(B) Rohtang Pass
(C) Shipkila
(D) Baralacha Pass
‘ व्यास कुंड ‘ कहाँ स्थित है ?
(A) खाब
(B) रोहतांग दर्रा
(C) शिपकिला
(D) बरालाचा दर्रा
Q10 Which source has the highest percentage of various water sources in Himachal Pradesh?
(A) Waterfall (Waterfalls)
(B) Nallah
(C) Rivers
(D) None of these
हिमाचल प्रदेश में विद्यमान विभिन्न जल स्रोतों में सर्वोच्च प्रतिशत किस स्रोत का है ?
(A) जलप्रपात ( झरने )
(B) नाले
(C) नदियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Be the first to comment