Dear Aspirants,
Himachal Gk Quiz is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, and Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs
Q1. Mahasu Peak is located in which district?
(A) Shimla
(B) Solan
(C) Sirmaur
(D) Hamirpur
महासू चोटी किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) सोलन
(C) सिरमौर
(C) हमीरपुर
Q2 Which of the following mountain range Himachal Pradesh is located outside.
(A) Zaskar
(B) Pir Panjal
(C) Dhauladhar
(D) Hindukush
निम्नलिखित में से कौन – सी पर्वत श्रृंखला हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है ।
(A) जास्कर
(B) पीर पंजाल
(C) धौलाधार
(D) हिन्दूकुश
Q3 In which mountains in Himachal Pradesh located?
(A) Western Himalayas
(B) Northern Himalayas
(C) Southern Himalayas
(D) Middle Himalayas
हिमाचल प्रदेश किन पहाड़ों में स्थित है ?
(A) पश्चिमी हिमालय
(B) उत्तरी हिमालय
(C) दक्षिणी हिमालय
(D) मध्य हिमालय
Q4 What is the ancient Manak mountain now called?
(A) Dhauladhar
(B) Zaskar
(C) Shivalik
(D) Pir Panjal
प्राचीन मैनाक पर्वत को अब क्या कहा जाता है ?
(A) धौलाधार
(B) जास्कर
(C) शिवालिक
(D) पीर पंजाल
Q5 On which mountain range is the Shila peak?
(A) Pir Panjal
(B) Dhauladhar
(C) Zaskar
(D) Shivalik
शिल्ला चोटी किस पर्वत श्रृंखला पर स्थित है ?
(A) पीर पंजाल
(B) धौलाधार
(C) जास्कर
(D) शिवालिक
Q6 In terms of the landscape of Himachal, the Shivalik range is under the sub-Himalayan ranges. Shivalik means:
(A) Shiva’s residence
(B) Shiva’s hairline
(C) Shiva’s kingdom
(D) Shiva’s sanctified hills
हिमाचल की भू – आकृति के सन्दर्भ में शिवालिक शृंखला उप – हिमालय पर्वतमाला के अन्तर्गत है । शिवालिक से अभिप्राय है :
(A) शिव का आवास
(B) शिव के केश – गुच्छ
(C) शिव का राज्य
(D) शिव द्वारा पवित्रीकृत पहाड़ियाँ
Q7 At which height, trees and shrubs are not visible in Himachal and the nature of the mountains becomes rugged, thunderous, and frosty?
(A) Above 4200 meters
(B) Above 4500 meters
(C) Above 3500 meters
(D) Above 3800 meters
किस ऊंचाई पर हिमाचल में पेड़ एवं झाड़ियाँ नजर नहीं आते और पर्वतों का स्वरूप बीहड़ , झंझा आवृत्त व तुषाराच्छादित हो जाता है ?
(A) 4200 मीटर से ऊपर
(B) 4500 मीटर से ऊपर
(C) 3500 मीटर से ऊपर
(D) 3800 मीटर से ऊपर
Q8 Which mountain range separates Kinnaur and Spiti from Tibet?
(A) Zaskar Series
(B) Pir Panjal Series
(C) Dhauladhar Series
(D) Shivalik Series
कौन – सी पर्वत श्रृंखला किन्नौर और स्पीति को तिब्बत से अलग करती है ?
(A) जास्कर श्रृंखला
(B) पीर पंजाल शृंखला
(C) धौलाधार श्रृंखला
(D) शिवालिक श्रृंखला
Q9 Shivalik Range does not touch which district?
(A) Bilaspur
(B) Kangra
(C) Shimla
(D) Hamirpur
शिवालिक श्रेणी किस जिले को स्पर्श नहीं करती है ?
(A) बिलासपुर
(B) काँगड़ा
(C) शिमला
(D) हमीरपुर
Q10 The height of Himachal Pradesh is
(A) 250 to 5000 m.
(B) 1000 to 6000 m.
(C) 350 to 7000 m.
(D) 700 to 8000 m.
हिमाचल प्रदेश की ऊँचाई है
(A) 250 से 5000 मी
(B) 1000 से 6000 मी
(C) 350 से 7000 मी
(D) 700 से 8000 मी
Be the first to comment