Dear Aspirants,
Himachal Gk Quiz is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, and Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs
Q1 1620 A.D. Who was the first Mughal fortress of Kangra Fort built-in?
(A) Jagatpal
(B) Sansarchand
(C) Quli Khan
(D) Nawab Ali Khan
1620 ई . में काँगड़ा किले का पहला मुगल किलेदार किसे बनाया गया ?
(A) जगतपाल
(B) संसारचंद
(C) कुली खान
(D) नवाब अली खान
Q2 Which Mughal emperor ‘Raja’ king Jagat Singh of Kullu Was decorated with the title?
(A) Akbar
(B) Aurangzeb
(C) Shah Jahan
(D) Jahangir
किस मुगल सम्राट ने कुल्लू के राजा जगत सिंह को ‘ राजा ‘ की उपाधि से अलंकृत किया था ?
(A) अकबर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) जहाँगीर
Q3 Which king of Himachal was given the title of Chhatrapati by Aurangzeb?
(A) Pahar Chand
(B) Khari Singh
(C) Padam Singh
(D) Sumer Chand
हिमाचल के किस राजा को औरंगजेब ने छत्रपति का खिताब दिया था ?
(A) पहाड़ चंद
(B) केहरी सिंह
(C) पदम सिंह
(D) सुमेर चंद
Q4 Trilok Chand and Harichand were contemporary of which Mughal emperor Ein Yeh?
(A) Jahangir
(B) Shah Jahan
(C) Babur
(D) Akbar
त्रिलोक चंद ओर हरिचंद किस मुगल सम्राट के समकालीन ये ?
(A) जहाँगीर
(B) शाहजहाँ
(C) बाबर
(D) अकबर
Q5 Which ruler of Kallu was born in 1857 AD? Was given the title of “Rai at the time of revolution of India?
(A) Gyan Singh
(B) Gulab Singh
(C) Amar Singh
(D) Thakur Singh
कल्लू के किस शासक को 1857 ई. की क्रांति के समय राय ” की उपाधि दी गई थी?
(A) ज्ञान सिंह
(B) गुलाब सिंह
(C) अमर सिंह
(D) ठाकुर सिंह
Q6 Who did Jahangir send to capture the Kangra Fort?
(A) Mansingh
(B) Bhaktapala
(C) Surajmal
(D) Bhimchand
जहाँगीर ने काँगड़ा किले पर कब्जे के लिये किसे भेजा था ?
(A) मानसिंह
(B) भक्तपाल
(C) सूरजमल
(D) भीमचंद
Q7 Which Muslim ruler built the mosque inside the fort of Nagarkot?
(A) Akbar
(B) Jahangir
(C) Ferozeshah Tughlaq
(D) Aurangzeb
नागरकोट के किले के भीतर किस मुस्लिम शासक ने मस्जिद का निर्माण करवाया था ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) औरंगजेब
Q8 Which of the following was not related to “Pazhauta Satyagraha”?
(A) Surat Singh Vaidya
(B) Y. S. Parmar
(C) Atmaram
(D) Shivanand Ramoul
निम्नलिखित में से कौन ” पझौता सत्याग्रह ” से संबंधित नहीं था ?
(A) सूरत सिंह वैद्य
(B) वाई . एस . परमार
(C) आत्माराम
(D) शिवानंद रमौल
Q9Which two parties signed the Treaty of Sugauli in 1815?
(A) Sikh and Gorkha
(B) Sikh and English
(C) Gorkha and British
(D) English and Himachali princely states
सन् 1815 की सगौली की संधि पर किन दो पक्षों ने हस्ताक्षर किए थे?
(A) सिख तथा गोरखा
(B) सिख तथा अंग्रेज
(C) गोरखा तथा अंग्रेज
(D) अंग्रेज तथा हिमाचली देशी रियासतें
Q10 Pleased with the services of which king of Kangra during the First World War, the British conferred upon him the title of ‘Maharaj’?
(A) Jaichand
(B) Garun Chand
(C) Ramchand
(D) Harichand
प्रथम विश्व युद्ध के समय काँगड़ा के किस राजा की सेवाओं से प्रसन्न होकर अंग्रेजों ने उसे ‘ महाराज ‘ की उपाधि प्रदान की?
(A) जयचंद
(B) गरुण चंद
(C) रामचंद
(D) हरिचंद
Be the first to comment