Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 Where is the largest fruit version (processing) factory of Himachal Pradesh?
(A) Baddi
(B) Solan
(C) Parwanoo
(D) Boroti
हिमाचल प्रदेश का सबसे बड़ा फल संस्करण (प्रोसेसिंग) कारखाना कहाँ है?
(A) बद्दी
(B) सोलन
(C) परवाणू
(D) बरोटी वाला
Q2 Which valley of the state is the highest for lemon production?
(A) Ravi Valley
(B) Baspa Valley
(C) Shivalik Valley
(D) Sutlej Valley
प्रदेश की कौन-सी घाटी नींबू उत्पादन के लिए सर्वोच्च है?
(A) रावी घाटी
(B) बस्पा घाटी
(C) शिवालिक घाटी
(D) सतलुज घाटी
Q3 How many hectares are cultivated in Himachal Pradesh?
(A) 5 lakh hectares
(B) 10 lakh hectares
(C) 1.5 million hectares
(D) 1.2 million hectares
हिमाचल प्रदेश के कितने हेक्टेयर क्षेत्र में कृषि की जाती है?
(A) 5 लाख हेक्टेयर
(B) 10 लाख हेक्टेयर
(C) 15 लाख हेक्टेयर
(D) 12 लाख हेक्टेयर
Q4 Which of the following food grains are produced in large quantities in Kinnaur and Lahaul Spiti districts?
(A) Barley
(B) Maize
(C) Wheat
(D) Rice
किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों में निम्नलिखित में से किस खाद्यान्न का उत्पादन अधिक मात्रा में होता है?
(A) जौ
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) चावल
Q5 Which district has the highest production of paddy?
(A) Shimla
(B) Kangra
(C) Solan
(D) Chamba
किस जिले में धान का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
(A) शिमला
(B) काँगड़ा
(C) सोलन
(D) चम्बा
Q6 What percentage of the total agricultural area of Himachal Pradesh is cultivated in paddy?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 25%
(D) 20%
हिमाचल प्रदेश के कुल कृषि क्षेत्र के कितने प्रतिशत में धान की खेती की जाती है?
(A) 10%
(B) 15%
(C) 25%
(D) 20%
Q7 Which district of Himachal Pradesh has the maximum area under agriculture?
(A) Hamirpur
(B) Kangra
(C) Mandi
(D) Kullu
हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक क्षेत्र में कृषि की जाती है ?
(A) हमीरपुर
(B) काँगड़ा
(C) मंडी
(D) कुल्लू
Q8 What percentage of the total area is cultivated in the Lahaul Spiti district of Himachal Pradesh?
(A) 0.3%
(B) 10.4%
(C) 0.6%
(D) 3.4%
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में कुल क्षेत्र कितने प्रतिशत भाग में कृषि की जाती है?
(A) 0.3%
(B) 10.4%
(C) 0.6%
(D) 3.4%
Q9 Santroja and Marykoja varieties found in the Mandi district are associated with which fruit?
(A) Peach
(B) Plums
(C) Apricot
(D) Apple
मण्डी जिले में पाई जाने वाली संतरौजा एवं मेरीकोजा किस्में किस फल से संबद्ध हैं?
(A) आडू
(B) प्लम
(C) खुबानी
(D) सेब
Q10 What is the place called ‘Gumma’ and ‘Drang’ famous for?
(A) Limestone
(B) Fronts
(C) Walnuts
(D) Hill Salt
‘गुम्मा’ एवं ‘द्रंग’ नामक स्थल किस चीज के लिए प्रसिद्ध
(A) चूना पत्थर
(B) अग्रक
(C) अखरोट
(D) पहाड़ी नमक
Be the first to comment