Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 Himachal Pradesh Board of Technical Education is located in ………….
(A) Dharamsala
(B) Sundar Nagar
(C) Nahan
(D) Shimla
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंडल…………… में स्थित है।
(A) धर्मशाला
(B) सुन्दर नगर
(C) नाहन
(D) शिमला
Q2 When was the ten plus two plus three new education system implemented in Himachal Pradesh?
(A) 1986 AD
(B) 1987 AD
(C) 1984 AD
(D) 1966 AD
हिमाचल प्रदेश में दस जमा दो जमा तीन नई शिक्षा प्रणाली कब लागू की गई ?
(A) सन् 1986 ई. में
(B) सन् 1987 ई. में
(C) सन् 1984 ई. में
(D) सन् 1966 ई. में
Q3 Where is an IIT institution in Himachal Pradesh?
(A) Nauni
(B) Palampur
(C) Mandi
(D) Irons
हिमाचल प्रदेश में एक IIT संस्था कहाँ पर है?
(A) नौनी
(B) पालमपुर
(C) मण्डी
(D) बेड़ी
Q4 What is the Green Field Project of the Himachal Pradesh Government?
(A) Spread of health education
(B) spread of environmental education
(C) both (A) and (B)
(D) none of these
हिमाचल प्रदेश सरकार का ग्रीन फिल्ड प्रोजेक्ट क्या है ?
(A) स्वास्थ्य शिक्षा का प्रसार
(B) पर्यावरण शिक्षा का प्रसार
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5 Where is the Agricultural University in Himachal Pradesh?
(A) Summerhill (Shimla)
(B) Nauni (Solan)
(C) Palampur (Kangra)
(D) Kasauli (Solan)
हिमाचल प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालय कहाँ है?
(A) समरहिल (शिमला)
(B) नौणी (सोलन)
(C) पालमपुर (काँगड़ा)
(D) कसौली (सोलन)
Q6. Where is Sainik School located in Himachal Pradesh?
(A) Dalhousie
(B) Solan
(C) Shimla
(D) Sujanpur
हिमाचल प्रदेश में सैनिक स्कूल कहाँ पर स्थित है ?
(A) डलहौजी
(B) सोलन
(C) शिमला
(D) सुजानपुर
Q7. At which place of Himachal Pradesh the first Sikh University is being established?
(A) Paonta Sahib
(B) Badu Sahib
(C) Mandi
(D) Una
हिमाचल प्रदेश के किस स्थान पर पहला सिख विश्वविद्यालय स्थापित हो रहा है ?
(A) पौंटा साहिब
(B) बडू साहिब
(C) मण्डी
(D) ऊना
Q8 Y.S. Who is the Vice-Chancellor of Parmar Horticulture and Forestry University?
(A) Chief Minister (Himachal Pradesh)
(B) Chief Justice (Himachal Pradesh)
(C) Forest Minister (Himachal Pradesh)
(D) Governor (Himachal Pradesh)
वाई.एस. परमार हार्टीकल्चर और वानिकी विश्वविद्यालय का कुलपति कौन है?
(A) मुख्यमंत्री (हिमाचल प्रदेश)
(B) मुख्य न्यायाधीश (हिमाचल प्रदेश)
(C) वनमंत्री (हिमाचल प्रदेश)
(D) राज्यपाल (हिमाचल प्रदेश)
Q9. Where is the Himachal Pradesh Horticulture and Forestry University located?
(A) Nahan
(B) Nauni (Solan)
(C) Palampur
(D) Kangra
हिमाचल प्रदेश बागवानी व वानिकी विश्वविद्यालय किस स्थान पर स्थित है?
(A) नाहन
(B) नौणी (सोलन)
(C) पालमपुर
(D) काँगड़ा
Q10 When did Himachal Pradesh Compulsory Education Act came into force?
(A) 1948
(B) 1952
(C) 1950
(D) 1953
हिमाचल प्रदेश अनिवार्य शिक्षा अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 1948 में
(B) 1952 में
(C) 1950 में
(D) 1953 में
Be the first to comment