Dear Aspirants,
Himachal Gk Quiz is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, and Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 Ancient source and Rigvedic period According to which scripture, non-Aryan tribes like Kol, Kirat, Yaksha, and Nag were inhabited before Aryans in Himachal Pradesh?
(A) Mahabharata
(B) Rigveda
(C) Manusmriti
(D) Yogava Shishtha
प्राचीन स्रोत एवं ऋग्वैदिक काल किस धर्मग्रन्थ के अनुसार कोल , किरात , यक्ष और नाग जैसी अनार्य जनजातियाँ हिमाचल प्रदेश में आर्यों से पहले बसी हुई थीं ?
(A) महाभारत
(B) ऋग्वेद
(C) मनुस्मृति
(D) योगव शिष्ठ
Q2 Who lost in the war that lasted between the ancient Aryan King Divodas and Shambar for years?
(A) Shaka
(B) Khas
(C) Kirat
(D) Kinnar
प्राचीन आर्य नरेश दिवोदास और शाम्बर के मध्य वर्षों तक चलने वाले युद्ध में किसकी हार हुई ?
(A) शक
(B) खस
(C) किरात
(D) किन्नर
Q3 One who fought on the Kaurava side in the Mahabharata war. King Susharma is believed to be the founder of an important dynasty of Himachal Pradesh. By what name is that dynasty known?
(A) Katoch
(B) Mankotia
(C) Pathania
(D) Kathwal
महाभारत के युद्ध में कौरव पक्ष की ओर से लड़ने वाला | राजा सुशर्मा हिमाचल प्रदेश के एक महत्वपूर्ण राजवंश का संस्थापक माना जाता है । वह राजवंश किस नाम से अभिज्ञात है ?
(A) कटोच
(B) मनकोटिया
(C) पठानिया
(D) कठवाल
Q4 Were residents of Shivalik valleys in the pre-Vedic period?
(A) Dasyu
(B) Kinnar
(C) Arya
(D) Naga
पूर्व वैदिक काल में शिवालिक घाटियों के निवासी थे ?
(A) दस्यु
(B) किन्नर
(C) आर्य शार्य
(D) नागा
Q5 Pandavas spent 12 years of exile in which area?
(A) Bilaspur
(B) Sirmaur
(C) Mahasu
(D) Kaza
पांडवों ने 12 वर्ष का वनवास किस क्षेत्र में बिताया था ?
(A) बिलासपुर
(B) सिरमौर
(C) महासू
(D) काजा
Q6 In which places did the coins of the kingdom of Kulind be received in the 20th century?
(A) Kalka
(B) Nagarkot
(C) Ambala and Saharanpur)
(D) Nalagarh
20वीं शताब्दी में कुलिंद राज्य के सिक्के किन स्थानों पर प्राप्त हुए?
(A) कालका
(B) नागरकोट
(C) अम्बाला व सहारनपर
(D) नालागढ़
Q7 In Himachal Pradesh in, ancient inscriptions are not inscribed in which one script?
(A) Sharda
(B) Brahmi
(C) Indo – Greek
(D) Nagari
हिमाचल प्रदेश में प्राचीन अभिलेख किस एक लिपि में उत्कीर्ण नहीं किए गए हैं ?
(A) शारदा
(B) ब्राह्मी
(C) इण्डो – ग्रीक
(D) नागरी
Q8 Which figure is found on the coins of Oudumbara rulers?
(A) Lotus
(B) Trishul
(C) Peacock
(D) Shankh
औडुम्बरा शासकों के सिक्कों पर कौन – सी आकृति पाई गई है ?
(A) कमल
(B) त्रिशूल
(C) मोर
(D) शंख
Q9 What is the meaning of ‘Dasrag’ mentioned in the Rigveda?
(A) Classical raga in praise of Indra
(B) A mantra in praise of Surya
(C) A fierce battle in 10 Arya kings
(D) A mantra of ten lines in praise of Mother Earth
ऋग्वेद में वर्णित ‘ दशराग ‘ का क्या अर्थ है ?
(A) इंद्र की स्तुति में शास्त्रीय राग
(B) सूर्य की स्तुति में एक मंत्र
(C) 10 आर्य राजाओं में भीषण युद्ध
(D) पृथ्वी माता की स्तुति में दस पंक्तियों का एक मंत्र
Q10 Which Indian emperor forced the Kulindas, Yudhyas, and Arjunayas to accept their sovereignty?
(A) Chandragupta Maurya
(B) Samudragupta
(C) Mahapadma Nand
(D) Kanishka
किस भारतीय सम्राट ने कुलिन्दों , यौधेयों व अर्जुनेयों को अपनी सम्प्रभुत्ता स्वीकार करने के लिए बाध्य किया था ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) महापद्म नंद
(D) कनिष्क
Be the first to comment