Dear Aspirants,
Himachal Gk Quiz is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, and Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 In which religious book is the description of the 40-year war between Kirat Raja and Arya Raja?
(A) in the Kathopanishad
(B) in the Rigveda
(C) in the Atharvaveda
(D) in the Hitopanishad
किरात राजा व आर्य राजा के बीच 40 वर्ष तक चले युद्ध का वर्णन किस धर्म ग्रंथ में मिलता है?
(A) कठोपनिषद् में
(B) ऋग्वेद में
(C) अथर्ववेद में
(D) हितोपनिषद् में
Q2 How long did the war between Divodas and Shambar mentioned in the Rigveda last?
(A) 10 years
(B) 15 years
(C) 40 years
(D) None of these
ऋग्वेद में वर्णित दिवोदास और शाम्बर के बीच युद्ध कितने वर्ष तक चला?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3 Who was the chief advisor of Arya King Divodas?
(A) Rishi Bharadwaj
(B) Panini.
(C) Kapil Muni
(D) Megasthenes
आर्य राजा दिवोदास का मुख्य सलाहकार कौन था?
(A) ऋषि भारद्वाज
(B) पाणिनि
(C) कपिल मुनि
(D) मेगस्थनीज
Q4 In which year did Alexander step on the banks of the Beas river?
(A) 326 BC
(B) 221 AD
(C) 550 AD
(D) 50 BC
सिकन्दर ने किस वर्ष व्यास नदी के तट पर कदम रखा था?
(A) 326 BC
(B) 221 AD
(C) 550 AD
(D) 50 BC
Q5 Which famous writer has described in his books the connection between the Khas republics in the mountainous region and the Aryan monarchies of the plain region?
(A) Chanakya
(B) Charak
(C) Panini
(D) Beas
किस प्रसिद्ध लेखक ने पर्वतीय क्षेत्र में खस गणराज्यों और मैदानी क्षेत्र के आर्य राजतंत्रों के बीच सम्पर्क का अपनी पुस्तकों में वर्णन किया है ?
(A) चाणक्य
(B) चरक
(C) पाणिनि
(D) ब्यास
Q6 What was the main reason for Alexander’s decision not to move beyond the Beas river in the midst of his Bharat win?
(A) Floods in Beas and other rivers
(B) Fear of large army gathered by Indian rulers
(C) Revolt of their chiefs
(D) laziness of army
अपनी भारत विजय के बीच में व्यास नदी से आगे न बढ़ने के सिकन्दर के निर्णय का मुख्य कारण क्या था?
(A) ब्यास तथा अन्य नदियों में आई बाढ़
(B) भारतीय शासकों द्वारा इकट्ठी की गई बड़ी सेना का डर
(C) अपने सरदारों का विद्रोह / अपने भविष्यवक्ताओं की सलाह
(D) सेना का आलस्य
Q7 Which Kato dynasty king of Kangra participated in the war on behalf of the Kauravas in the Mahabharata war?
(A) Jagat Chandra
(B) Sachendru
(C) Ganesh Chandra
(D) Susharmachandra
महाभारत के युद्ध में काँगड़ा के किस कटोचवंशीय राजा ने कौरवों की ओर से युद्ध में भाग लिया था ?
(A) जगतचन्द्र
(B) सचेन्द्रु
(C) गणेशचन्द्र
(D) सुशर्मचन्द्र
Q8 Which was the second most Parani hill state of Himachal Pradesh?
(A) Past
(B) Bharmour
(C) Kutlehar
(D) Kuloot
हिमाचल प्रदेश की दूसरी सबसे पुरानी पहाड़ी रियासत कौन – सी थी?
(A) विगत
(B) भरमौर
(C) कुटलेहर
(D) कुलूट
Q9 Sohan Valley, which was once famous for the excavation of 40 thousand years old tools, where is it located now?
(A) In Tibet
(B) In Nepal
(C) In Pakistan
(D) In Afghanistan
सोहन घाटी , जो 40 हजार वर्ष पुराने औजारों की खुदाई के लिए कभी प्रसिद्ध हुई थी, अब कहाँ स्थित है?
(A) तिब्बत में
(B) नेपाल में
(C) पाकिस्तान में
(D) अफगानिस्तान में
Q10 A village famous for the name of which is associated with Alexander the Great.
(A) Paragpur
(B) Losar
(C) Malana
(D) Kahlur
पाचीनतम ढाँचे के लिए प्रसिद्ध गाँव जिसका नाम सिकंदर महान से जोड़ा जाता है ।
(A) परागपुर
(B) लोसर
(C) मलाणा
(D) कहलूर
Be the first to comment