Himachal Gk MCQs is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1. Who has ordered Himachal Pradesh Energy Corporation to desist from cutting down trees in the heartland of tribal district Kinnaur district?
(A) Ministry of Forest and Environment, New Delhi
(B) Forestry Department, Himachal Pradesh
(C) National Green Tribunal
(D) Himachal Pradesh High Court
जनजातीय प्रदेश किन्नौर जिले की हृदय स्थली में हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम को वृक्ष काटने से विरत रहने का आदेश किसने दिया है?
(A) वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, नई दिल्ली
(B) वानिकी विभाग, हिमाचल प्रदेश
(C) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
(D) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय
Q2. Kinnaur was a part of the Adopanta Bushhar state. The old capital of the Bushhar state was Kamru. Who was its first ruler?
(A) Sansarchand
(B) Pradyumna
(C) Susarma
(D) None of these
किन्नौर अद्योपांत बुशहर राज्य का एक भाग था। बुशहर राज्य की पुरानी राजधानी कामरू थी। इसका प्रथम शासक कौन था?
(A) संसारचंद
(B) प्रद्युम्न
(C) सुशर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. Where is the headquarters of Kinnaur district?
(A) Kaja
(B) Karsong
(C) Reckong Peo
(D) Keylong
किन्नौर जिले का मुख्यालय कहाँ है?
(A) काजा
(B) करसोंग
(C) रिकांगपिओ
(D) केलांग
Q4. Ribba, the land of grapes, is in which district of Himachal Pradesh?
(A) Solan
(B) Lahaul Spiti
(C) Kullu
(D) Kinnaur
अंगूरों की भूमि रिब्बा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
(A) सोलन
(B) लाहौल स्पीति
(C) कुल्लू
(D) किन्नौर
Q5. Which tehsil of Mahasu district was cut and made Kinnaur?
(A) Chinese
(B) Rampur
(C) Rohru
(D) Kotkhai
महासू जिले की कौन-सी तहसील को काटकर किन्नौर बनाया गया?
(A) चीनी
(B) रामपुर
(C) रोहडू
(D) कोटखाई
Q6. Kinnaur district falls under which Lok Sabha constituency?
(A) Shimla
(B) Hamirpur
(C) Mandi
(D) Kangra
किन्नौर जिला किस लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(A) शिमला
(B) हमीरपुर
(C) मण्डी
(D) काँगड़ा
Q7. Which was the sixth district of Himachal Pradesh?
(A) Bilaspur
(B) Kinnaur
(C) Mandi
(D) Kullu
हिमाचल प्रदेश का छठा जिला कौन-सा था?
(A) बिलासपुर
(B) किन्नौर
(C) मण्डी
(D) कुल्लू
Q8. What is the area of Kinnaur district?
(A) 5031 sq km
(B) 13,835 sq km
(C) 6401 km किमी
(D) 5558 sq km
किन्नौर जिले का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 5031 वर्ग किमी.
(B) 13,835 वर्ग किमी.
(C) 6401 वर्ग किमी.
(D) 5558 वर्ग किमी.
Q9. Before 1947 AD, Kinnaur was part of which state?
(A) Punjab
(B) Tibet
(C) Kullu
(D) Rampur Bushahr
1947 ई. से पूर्व ‘किन्नौर’ किस रियासत का हिस्सा था?
(A) पंजाब
(B) तिब्बत
(C) कुल्लू
(D) रामपुर बुशहर
Q10. By what name did the Tibetans call Kinnaur?
(A) Mon
(B) Khoonu
(C) Chagasa
(D) Bushehr
तिब्बती किन्नौर को किस नाम से पुकारते थे?
(A) मोन
(B) खूनू
(C) चागसा
(D) बुशहर
Be the first to comment