Dear Aspirants,
Himachal Gk Quiz is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, HP Corporate Bank, and Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs
Q1 The origin of the river Pabbar is
(A) Chirgaon
(B) Hamta Pass
(C) Chancel Peak
(D) Pin Pass
पब्बर नदी का उद्गम स्थान है
(A) चिरगाँव
(B) हमटा दर्रा
(C) चान्सल चोटी
(D) पिन दर्रा
Q2 The Sutlej River enters which district of Himachal Pradesh for the first time?
(A) Kinnaur
(B) Shimla
(C) Bilaspur
(D) Kullu
सतलुज नदी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सर्वप्रथम प्रवेश करती है ?
(A) किन्नौर
(B) शिमला
(C) बिलासपुर
(D) कुल्लू
Q3 Banganga flows in which district?
(A) Kangra
(B) Sirmaur
(C) Kunihar
(D) None of these
बाणगंगा किस जिले में बहती है ?
(A) काँगड़ा
(B) सिरमौर
(C) कुनिहर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q4 Where does the confluence of the rivers Chandra and Bhaga take place?
(A) Bhagsunath
(B) Bilaspur
(C) Chandranagar
(D) Tandi
चन्द्रा और भागा नदियों का आपस में संगम किस स्थान पर होता है ?
(A) भागसूनाथ
(B) बिलासपुर
(C) चन्द्रनगर
(D) टांडी
Q5 Which is the largest river of Himachal Pradesh in terms of water resources?
(A) Ravi
(B) Yamuna
(C) Chenab
(D) Beas
जलराशि की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नदी कौन – सी है ?
(A) रावी
(B) यमुना
(C) चिनाब
(D) ब्यास
Q6 who is credited with bringing the river Satudra from Mansarovar lake to Himachal Pradesh?
(A) Parasurama
(B) Banasura
(C) Jamadagni
(D) Sahasrabahu
जनविश्वास के अनुसार शतुद्र नदी को मानसरोवर झील से हिमाचल प्रदेश में लाने का श्रेय किसे है ?
(A) परशुराम
(B) बाणासुर
(C) जमदग्नि
(D) सहस्रबाहु
Q7 What is the Vedic name of the Ravi river?
(A) Purushni
(B) Chandrabhaga
(C) Arjikiya
(D) Satadru
रावी नदी का वैदिक नाम क्या है ?
(A) पुरुशनी
(B) चन्द्रभागा
(C) अर्जीकिया
(D) सतद्रू
Q8 ‘Budhil’ stream originates
(A) Bada Bhangal
(B) Chandratal
(C) Manimahesh
(D) Renuka
‘ बुद्धिल ‘ धारा का उद्गम होता है
(A) बड़ा भंगाल
(B) चंद्रताल
(C) मणिमहेश
(D) रेणुका
Q9Chamba Port Bridge which is the first bridge of its kind in Himachal Pradesh due to being without columns, is built on which river?
(A) Ravi
(B) Sutlej
(C) Yamuna
(D) Vyasa
चम्बा पत्तन पुल जो बिना स्तम्भों के होने के कारण हिमाचल प्रदेश में अपनी किस्म का पहला पुल है , किस नदी पर बना है ?
(A) रावी
(B) सतलुज
(C) यमुना
(D) व्यास
Q10 Which of the following is not a tributary of Vyasa?
(A) Suketi
(B) Bangaga
(C) Ali
(D) Uhl
निम्न में से कौन – सी व्यास की सहायक नदी नहीं है ?
(A) सुकेती
(B) बाणगगा
(C) अली
(D) उहल
Be the first to comment