Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1 Himachal Pradesh is home to Asia’s largest famous fish breeding center.
(A) Bilaspur
(B) Rohru
(C) Deoli
(D) Burma
हिमाचल प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा प्रसिद्ध मत्स्य प्रजनन केन्द्र स्थित है।
(A) बिलासपुर
(B) रोहरु
(C) दियोली
(D) बर्माना
Q2 The rhythm of Hamirpur district is famous
(A) For Sheep Breeding Farm
(B) For fish breeding farm
(C) For breeding Angora rabbits
(D) None of these
हमीरपुर जिला का ताल प्रसिद्ध है
(A) भेड़ प्रजनन फार्म के लिए
(B) मत्स्य प्रजनन फार्म के लिए
(C) अंगोरा खरगोश प्रजनन के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3When was the ‘Chamba Dugdha’ scheme launched?
(A) 1966 AD
(B) 1972 A.D.
(C) 1978 A.D.
(D) 1984 A.D.
‘चम्बा दुग्ध’ योजना की शुरूआत कब की गई?
(A) 1966 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1978 ई. में
(D) 1984 ई. में
Q4 At which place Sheep Breeding Center has been opened in Himachal Pradesh?
(A) Jury (Shimla)
(B) Nagavai (Mandi)
(C) Tal (Hamirpur)
(D) ALL OF THE ABOVE
हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर भेड़ प्रजनन केन्द्र खोला गया है ?
(A) ज्यूरी (शिमला)
(B) नगवाई (मंडी)
(C) ताल (हमीरपुर)
(D) उपरोक्त सभी
Q5. What is Sarola in Chamba district famous for?
(A) Angora farming
(B) Sheep Breeding
(C) Fisheries
(D) Beekeeping
चम्बा जिले का सरोल किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) अंगोरा खेती
(B) भेड़ प्रजनन
(C) मछली पालन
(D) मधुमक्खी पालन
Q6 A milk development plant has been established under the Indo-German program of Mandi.
(A) Karsoog
(B) Kumman
(C) Chaker
(D) Katula
इंडो-जर्मन कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दुग्ध विकास संयंत्र की स्थापना की गई है मण्डी के-
(A) कारसोग
(B) कुम्न
(C) चक्कर
(D) कतुला
Q7 Where is Angora Rabbit Breeding Center?
(A) Nagwai, Mandi
(B) Command, Mandi
(C) Jory, Shimla
(D) Tal, Hamirpur
कहाँ पर अंगोरा खरगोश प्रजनन केन्द्र है?
(A) नगवांई, मण्डी
(B) कमाण्ड, मण्डी
(C) ज्योरी, शिमला
(D) ताल, हमीरपुर
Q8 The famous varieties of Mahasher and Mirror work obtained in Himachal Pradesh are
(A) Turmeric
(B) Mushroom
(C) Weir
(D) Fish
हिमाचल प्रदेश में प्राप्त महाशेर और मिरर कार्य किसकी प्रसिद्ध किस्में हैं?
(A) हल्दी
(B) मशरूम
(C) मेड़
(D) मछली
Q9 From which country is the Government of Himachal Pradesh receiving assistance in trout fish production in Kullu Valley?
(A) Norway
(B) Sweden
(C) Italy
(D) United States
कुल्लू घाटी में ट्राउट मछली उत्पादन में किस देश से हिमाचल प्रदेश सरकार को सहायता प्राप्त हो रही है?
(A) नार्वे
(B) स्वीडन
(C) इटली
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q10 In which year was the Government Protected Bee Center established in Nagrota?
(A) 1936 A.D.
(B) 1945 A.D.
(C) 1939 A.D.
(D) 1951 A.D.
नगरोटा में किस वर्ष सरकार संरक्षित मधुमक्खी केन्द्र की स्थापना की गई थी ?
(A) 1936 ई. में
(B) 1945 ई. में
(C) 1939 ई. में
(D) 1951 ई. में
Be the first to comment