Himachal Gk MCQs is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1. Kangur and Tenguer belong to which community?
(A) Khampa
(B) Swangli
(C) Kinnauri
(D) Lahuli
कैंगूर और तेनग्यूर किस समुदाय के घर्मग्रंव हैं?
(A) खाम्पा
(B) स्वांगली
(C) किन्नौरी
(D) लाहुली
Q2. Whose statement is this about Spiti – it is not worthy of human beings themselves
(A) Rahul Sanskritayan
(B) Jawaharlal Nehru
(C) General Kitchener
(D) Rudyard Kipling
स्पीति के बारे में यह कथन किसका है-यह स्वयं मनुष्य के योग्य नहीं है
(A) राहुल सांस्कृत्यायन
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) जनरल किचनर
(D) रुडयार्ड किपलिंग
Q3. How did the Sena dynasty rule in Spiti?
(A) The Tibetan people attacked Lahaul Spiti and the king of Kullu assisted in this campaign.
(B) Spiti’s harsh climate forced him to leave this place
(C) People rose up in revolt
(D) was not the son of the last king
स्पीति में सेन वंश के शासन का अवसान कैसे हुआ?
(A) तिब्बती लोगों ने लाहौल स्पीति पर आक्रमण कर दिया था और इस अभियान में कुल्लू के राजा ने सहायता दी
(B) स्पीति की कठोर जलवायु ने उन्हें यह स्थान छोड़ने हेतु विवश कर दिया था
(C) जनता विद्रोह में उठ खड़ी हुई
(D) अंतिम राजा के पुत्र नहीं था
Q4. Who started Buddhism in Lahaul-Spiti in the 8th century?
(A) Bahadur Singh
(B) King Samudrasen
(C) Padmasambhava
(D) None of these
8वीं शताब्दी में लाहौल-स्पीति में किसने बौद्ध धर्म प्रारंभ किया?
(A) बहादुर सिंह
(B) राजा समुद्रसेन
(C) पद्मसंभव
(D) इनमें से कोई नहीं
Q5. When did Lahaul-Spiti come under the control of the British?
(A) 1846
(B) 1853
(C) 1840
(D) 1850
लाहौल-स्पीति कब ब्रिटिशरों के नियंत्रण के अंतर्गत आया?
(A) 1846
(B) 1853
(C) 1840
(D) 1850
Q6. Christian missionaries could not succeed in Lahul, because
(A) It was difficult to reach there due to the barren terrain
(B) Lahuli are followers of Buddhism who are religious
(C) Lahuli is intimately connected with his traditional life while being alienated from outsiders
(D) He is proud of the religion of his ancestors, consequently no one can influence him in this matter.
ईसाई मिशनरियों को लाहुल में सफलता नहीं मिल सकी, क्योंकि
(A) बंजर दुर्गम क्षेत्र होने के कारण वहाँ पहुँचना कठिन था
(B) लाहुली बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं जो धर्मोत्साहयुक्त हैं
(C) लाहुली बाहरी लोगों से विमुख रहते हुए अपने पारम्परिक जीवन से घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं
(D) उन्हें अपने पूर्वजों के धर्म पर गर्व है, फलतः इस मामले में कोई उन्हें प्रभावित नहीं कर सकता।
Q7. Spiti literally means
(A) Devmoi
(B) Shellbhoomi
(C) Ratnabhoomi
(D) None of these
स्पीति का शाब्दिक अर्थ है
(A) देवमूमि
(B) शैल भूमि
(C) रत्नभूमि
(D) इनमें से कोई नहीं
Q8. Kelang Sundari is the campaign of which of these?
(A) Vegetable
(B) Fall (waterfall)
(C) Craft
(D) Shell horn (mountain top)
केलांग सुंदरी इनमें से किसका अभियान है?
(A) सब्जी
(B) प्रपात (झरना)
(C) शिल्प
(D) शैल शृंग (पर्वत की चोटी)
Q9. Which is the last village of Spiti valley?
(A) game
(B) Bhriguti
(C) Saloh
(D) Losar
स्पीति घाटी का अंतिम गाँव कौन-सा है?
(A) गेम
(B) भृगुटी
(C) सलोह
(D) लोसार
Q10. In which year did the first primary school in Keylong open?
(A) 1857
(B) 1881
(C) 1861
(D) 1871
केलांग में प्रथम प्राथमिक विद्यालय किस वर्ष खुला?
(A) 1857
(B) 1881
(C) 1861
(D) 1871
Be the first to comment