Dear Aspirants,
Himachal Gk Quiz is the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, and Banks Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs
Q1 For the prosperity and prosperity of which state, Guru Govind Singh did Akhand Kirtan for eighteen days?
(A) Mandi
(B) Chamba
(C) Suket
(D) Sirmaur
किस रियासत की समृद्धि और खुशहाली के लिये गुरु गोविंदसिंह ने अट्ठारह दिनों तक अखण्ड कीर्तन किया ?
(A) मण्डी
(B) चम्बा
(C) सुकेत
(D) सिरमौर
Q2 Which main demand led to bitterness between Maharaja Ranjit Singh and King Anirudh Chand of Kangra?
(A) The demand of Rs. 2 lakhs.
(B) Demand to capture Kangra Fort.
(C) Demand to marry Anirudh Chand’s sister to Dhyan Singh’s son.
(D) Anirudh Chand’s growing nexus with the British
किस मुख्य मांग की वजह से महाराजा रणजीत सिंह और कांगड़ा के राजा अनिरुद्ध चंद के बीच सम्बों में कड़वाहट पैदा हो गई ?
(A) 2 लाख रूपये के नजराने की माँग ।
(B) काँगड़ा किले पर कब्जे की मांग ।
(C) अनिरुद्ध चंद की बहन का विवाह ध्यान सिंह के पुत्र से करने की मांग ।
(D) अनिरुद्ध चाँद की ब्रिटिशों से बढ़ती साठगांठ
Q3 When was the ‘Prem-Pracharini Sabha’ established in the Dhami princely state?
(A) 1942
(B) 1946
(C) 1944
(D) 1947
धामी रियासत में ‘ प्रेम – प्रचारिणी सभा ‘ की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1942
(B) 1946
(C) 1944
(D) 1947
Q4 When was the Himachal princely state established?
(A) 1942
(B) 1923
(C) 1939
(D) 1946
हिमाचल रियासती प्रजामण्डल की स्थापना कब हुई ?
(A) 1942
(B) 1923
(C) 1939
(D) 1946
Q5 Who was the king of Jaswan at that time when the Gorkhas attacked Kangra in 1804?
(A) Bhilpal
(B) Umedchand
(C) Sri Singh
(D) Roopchand
1804 में जब गोरखाओं ने काँगड़ा पर आक्रमण किया तो उस समय जसवान का राजा कौन था ?
(A) भीलपाल
(B) उमेदचंद
(C) श्रीसिंह
(D) रूपचंद
Q6 Who was the first president of the Himachal princely state?
(A) Dr. Yashwant Singh Parmar
(B) Baba Kanshi Ram
(C) Padmadev
(D) Bhagmal Santha
हिमाचल रियासत के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(A) डॉ। यशवंत सिंह परमार
(B) बाबा कांशी राम
(C) पद्मदेव
(D) भागमल संता
Q7 Who said this “I and the King of China have come to Rule the kingdom, yet we get breakfast in the morning.
(A) Lord Lytton
(B) Lord Auckland
(C) Lord Dalheeji
(D) Lord Amhert
यह किसने कहा ” मैं और चीन के राजा दुनिया के आये लोगों ( साम्राज्य ) पर राज करते हैं , फिर भी हमें सुबह नाश्ते का समय मिल जाता है ।
(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड ऑकलैण्ड
(D) लॉर्ड डलहीजी
(D) लॉर्ड एमहर्ट
Q8 Which Viceroy supported Shimla’s selection as the Summer Rajyani of British India in these words – “This is the only place in India where a Viceroy could keep himself free from Daftari Tam-Jham”
(A) Lord Curzon
(B) Lord Minto
(C) Lord Reading
(D) Lord Chelmsford
किस वायसरॉय ने ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजयानी के रूप में शिमला के चयन का इन शब्दों में समर्थन किया था – ” यह भारत में एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ एक वायसराय स्वयं को दफ्तरी ताम – झाम से मुक्त रख सकता था ।
(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिंटो
(C) लॉर्ड रीडिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Q9 Kangra, Kullu, and Lahaul – Spiti. . . . . . . . . Year. Subjugated the British in the sun.
(A) 1850
(B) 1860
(C) 1846
(D) 1854
काँगड़ा , कुल्लू एवं लाहौल – स्पीति . . . . . . . . . ई . सन में अंग्रेजों के अधीन हुए ।
(A) 1850
(B) 1860
(C) 1846
(D) 1854
Q10 In 1939, when the police opened fire on the mob in the princely state Who was the President of the “All India States People’s Conference” at the time?
(A) Yashwant Singh Parmar
(B) Jawaharlal Nehru
(C) Sardar Vallabhbhai Patel
(D) Sardar Baldev Singh
सन् 1939 में जब पुलिस ने घामी रियासत में भीड़ पर गोली चलाई तो उस समय ” ऑल इंडिया स्टेट्स पीपुल्स कान्फ्रेंस ” के अध्यक्ष कौन थे ?
(A) यशवंत सिंह परमार
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) सरदार बलदेव सिंह
Be the first to comment