Dear Aspirants,
Himachal General Knowledge MCQs are the basic part of Himachal competitive exams. It is helpful to HPSSSB, HPPSC, and State Bank Exams. It is a series of Himachal Gk MCQs.
Q1. What does “Kinnar” mean?
(A) Beautiful people
(B) Deity
(C) Ashwamukh people
(D) People living on Mount Kailash
“किन्नर’ का क्या अर्थ है?
(A) सुन्दर लोग
(B) देवता
(C) अश्वमुख वाले लोग
(D) कैलाश पर्वत पर रहने वाले लोग
Q2. What are the “Gujars” of Himachal Pradesh?
(A) Hunter Tribe
(B) Ghumantu Tribe
(C) Carnivore Tribe
(D) None of these
“गुजर” हिमाचल प्रदेश के क्या हैं?
(A) शिकारी जनजाति
(B) घुमन्तू जनजाति
(C) मांसाहारी जनजाति
(D) इनमें से कोई नहीं
Q3. In which region is the Pangwal tribe found in Himachal Pradesh?
(A) Kalpa
(B) Cogda
(C) Pangi
(D) Kilar
हिमाचल प्रदेश में पाई जाने वाली पंगवाल जनजाति किस क्षेत्र में पाई जाती है।
(A) कल्पा
(B) कॉगड़ा
(C) पांगी
(D) किलार
Q4. The ‘Lahaul Tribe’ originated from a mixture of different castes.
(A) Arya
(B) Arya and Mongol
(C) Hoona and Arya
(D) Mongol and Pangwal
‘लाहौल जनजाति’ किन-किन जातियों के मिश्रण से उत्पन्न हुई है।
(A) आर्य
(B) आर्य व मंगोल
(C) हूण और आर्य
(D) मंगोल और पंगवाल
Q5. In which princely state did ‘Batwal Begar’ prevail in the early 20th century?
(A) Sirmour
(B) Suket
(C) Bushehr
(D) Mandi
20वीं शताब्दी की शुरूआत में किस रियासत में ‘बतरवाल बेगार’ प्रचलित या?
(A) सिरमौर
(B) सुकेत
(C) बुशहर
(D) मण्डी
Q6. ‘Chola Doru’ is associated with whom?
(A) Bhota
(B) Gaddi
(C) Pangwala
(D) JAAD
‘चोला दोरू’ सज्जीकरण किससे संबद्ध है?
(A) भोट
(B) गद्दी
(C) पंगवाला
(D) जाड
Q7. What are the types of ‘Jhanjara’ and ‘Jaanratang’?
(A) Marriage ceremony
(B) Birthday Celebration
(C) Fair
(D) Witchcraft practiced in Kinnaur district
‘झंजारा’ व ‘जानेरतंग किसके प्रकार हैं?
(A) विवाह समारोह
(B) जन्मदिन समारोह
(C) मेला
(D) किन्नौर जिले में प्रचलित जादू-टोना
Q8. In the Pangi Valley household, what do the Maudas, them, and the Lucchi signify?
(A) Special Women’s Clothing
(B) dishes prepared on special occasions
(C) Marriage songs
(D) Material for bridal makeup
पांगी घाटी घर-परिवार में मऊदाज, उनसे और लुची किस बात के द्योतक हैं?
(A) महिलाओं के वस्त्र विशेष
(B) विशेष अवसरों पर तैयार किए जाने वाले व्यंजन
(C) विवाह गीत
(D) दुल्हन के श्रृंगार हेतु सामग्री
Q9. In which community is the social practice of placing a dry wood on the wife’s head and breaking it into two pieces to give consent to divorce?
(A) Pangwal Brahmin
(B) Pangwal Rajput
(C) Ferreira
(D) Rhine
किस समुदाय में तलाक को सहमति देने हेतु पत्नी के सिर पर एक सूखी लकड़ी रखकर उसे दो टुकड़ों में तोड़ने की सामाजिक प्रथा प्रचलित है?
(A) पंगवाल ब्राह्मण
(B) पंगवाल राजपूत
(C) फारेरा
(D) राइन
Q10. Mavi, which is a traditional part of the Kanet community, is particularly known for ping. Is ping
(A) a dance form
(B) Archery
(C) Martial arts
(D) wrestling
मावी, जो कानेत समुदाय का पारंपरिक हिस्सा है, धींगके लिए विशेष रूप से जाना जाता है। धींग है
(A) एक नृत्य शैली
(B) तीरन्दाजी
(C) युद्ध कला
(D) कुश्ती
Be the first to comment